इंदौर न्यूज़ (Indore News)

होटल सहित व्यावसायिक बिल्डिंगें होती रहेंगी सील

  • मामला फायर सिस्टम सैफ्टी का, जिन बिल्डिंगों को नोटिस दिए उनकी भी कलेक्टर करवा रहे हैं जांच

इंदौर। fire safety के मद्देनजर शहर की प्रमुख होटलों, व्यवसायिक (hotels, Commercial)  इमारतों की जांच कलेक्टर (Collector) आशीष सिंह द्वारा कराई जा रही है, जिसके चलते कुछ रेस्टोरेंट, बार (restaurant, bar) सहित होटल बिल्डिंगों को भी सील (sealed) किया और यह कार्रवाई अभी निरंतर जारी भी रहेगी। दूसरी तरफ पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में हुए विस्फोट (explosion) की मजिस्ट्रियल जांच भी शुरू हो गई है, जिसमें झुलसे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। वहीं पिछले दिनों जिन बिल्डिंगों को नोटिस दिए गए वहां पर भी टीम भेजकर यह पता लगाया जा रहा है कि नोटिस के आधार पर फायर सेफ्टी उपकरण लगाए गए अथवा नहीं। कल नवनीत प्लाजा, फार्चुनोरा को भी सील किया गया था।

कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के पश्चात जिला प्रशासन के अमले द्वारा किये गये निरीक्षण में दी गई चेतावनी के बाद भी अग्नि सुरक्षा प्रबंध नहीं करने पर अनेक कार्यालय, शोरूम एवं दुकानों वाली दो बिल्डिंग को सील किया गया। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में अग्नि सुरक्षा प्रबंध नहीं करने पर लगातार कार्रवाई जारी है। कल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जूनी इंदौर श्री घनश्याम धनगर के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नवनीत प्लाजा बिल्डिंग एवं फॉर्चून ओरा बिल्डिंग सील की गई। इन दोनों में विभिन्न प्रकार के कार्यालय ,शोरूम एवं दुकानों का संचालन किया जा रहा है।


कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा लोक स्वास्थ एवं सुरक्षा को लेकर हाइराइज बिल्डिंग , हॉस्पीटल, काम्प्लेक्स आदि का फायर सेफ्टी को लेकर निरीक्षण करने के निर्देश के पालन में विभिन्न हॉस्पिटल , बिल्डिंग , हाइराइज बिल्डिंग , अपार्टमेंट का निरीक्षण कर फायर सेफ्टी उपकरण न होने से नोटिस जारी कर फायर सेफ्टी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये थे , परंतु नोटिस देने के उपरांत भी फायर सेफ्टी की व्यवस्था न करने से लोक स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व में सूचना पत्र के माध्यम से फायर सेफ्टी उपकरण इंस्टॉल करने हेतु कहा गया था,आज पुन: टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया एवं पाया गया की सूचना पत्र जारी होने के बावजूद नियम अनुसार फायर सेफ्टी उपकरण नहीं लगाए गए। जारी किए गए नोटिस के संबंध में कोई भी जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके फलस्वरुप उक्त दोनों बिल्डिंगों को सील किया गया। यह भी उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा उसके एक दिन पहले भी केलोदकर्ताल स्थित होटल रॉयल इम्पेरिया को भी सील किया गया था, उक्त कार्रवाई श्रीमती कल्याणी पांडे की टीम ने की। वहीं दूसरी तरफ विजय नगर स्थित एक मॉल में एसडीएम मल्हारगंज ओमनारायण बडक़ुल और विजय नगर थाना प्रभारी सीबी सिंह की टीम ने म्यून्सिपल लाउंज,स्काय बार को भी सील कर दिया था।

Share:

Next Post

सडक़ पर फैला ऑइल, कई दोपहिया वाहन चालक फिसलकर गिरे, युवती हुई अचेत

Thu Apr 18 , 2024
इन्दौर वायर चौराहा से पोस्ट आफिस चौराहा तक इंदौर। अज्ञात वाहन से रिस रहा आइल (oil) इंदौर वायर चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा चौराहा पर बने पोस्ट ऑफिस (post office) तक सडक़ (road) पर फैल गया। उक्त ऑइल (oil) से कई दोपहिया वाहन (two wheeler) सवार फिसलकर सडक़ पर गिरने से घायल (Injured) हो गए। आज […]