इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सडक़ पर फैला ऑइल, कई दोपहिया वाहन चालक फिसलकर गिरे, युवती हुई अचेत

  • इन्दौर वायर चौराहा से पोस्ट आफिस चौराहा तक

इंदौर। अज्ञात वाहन से रिस रहा आइल (oil) इंदौर वायर चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा चौराहा पर बने पोस्ट ऑफिस (post office) तक सडक़ (road) पर फैल गया। उक्त ऑइल (oil) से कई दोपहिया वाहन (two wheeler) सवार फिसलकर सडक़ पर गिरने से घायल (Injured) हो गए।


आज सुबह 8 बजे के करीब वीआईपी रोड स्थित इंदौर वायर चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा चौराहा तक अज्ञात वाहन से रिस रहा खराब ऑइल सडक़ की एक पट्टी में फैल गया। सडक़ पर फैले ऑइल से अनजान दोपहिया वाहन चालकों के वाहन जैसे ही उक्त ऑइल के संपर्क में आए, वैसे ही उनका अपने वाहन से नियंत्रण हट गया और वे सडक़ पर एक के बाद एक गिरते रहे। यह देख अन्य राहगीरों और चौराहे पर मौजूद रिक्शा चालकों, दुकानदारों ने उक्त मार्ग को बैरिकेड्स लगाकर बंद किया और तुरंत पास ही स्थित नगर निगम झोन पर सूचना दी। सडक़ पर फैले ऑइल की चपेट में संभवत: ऑफिस या पढ़ाई के लिए जा रही युवतियां भी आईं, जिसके चलते वह सडक़ पर वाहन सहित कई फीट दूर तक घिसटते हुए गईं, जिससे एक युवती वहीं अचेत हो गई। उसे उपचार के लिए रिक्शा से पास ही स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंचे निगमकर्मियों ने उक्त ऑइल पर पानी और धूल डालना शुरू किया, जिससे अन्य कोई दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार न हो जाए।

Share:

Next Post

इंदौर-उज्जैन संभाग के 1000 मतदान केंद्रों पर अंधेरा

Thu Apr 18 , 2024
बिजली के अस्थायी कनेक्शन की तैयारी इंदौर कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। लोकतंत्र  (Democracy) के उत्सव आम चुनाव (General election) से पहले की तैयारी को चाक-चौबन्द करने के लिए प्रशासनिक अमले की जबरदस्त मशक्कत जारी है। चुनाव (election) के अलग-अलग पहलुओं की ट्रेनिंग (Training) के साथ ही मतदान केंद्रों (polling stations) पर चिन्हांकन और बिजली-पानी (electricity-water) जैसी […]