इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कमर्शियल एलपीजी के दाम घटे, घरेलू में राहत नहीं

इंदौर। तीसरे महीने भी घरेलू गैस उपभोक्ताओं को उसी दाम में गैस का सिलेंडर लेना पड़ेगा। गैस कंपनियों ने इस माह भी कोई राहत नहीं दी है, जबकि कमर्शियल गैस के दाम 2 हजार रूपए तक घटा दिए हैं। जुलाई में गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि कर दी थी और तभी से यह सिलेंडर 1081 रुपए में मिल रहा है। जुलाई-अगस्त के बाद अब लगातार तीसरे माह सितंबर में भी उपभोक्ताओं को यह सिलेंडर 1081 रुपए में ही मिलेगा। इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं की गई है, जबकि 5 किलोग्राम के अप्पू सिलेंडर में 24 रुपए की कमी गैस कंपनियों ने की है। यह सिलेंडर अब 591 रुपए में मिलेगा।


इसके साथ ही 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर जो अभी तक 2077 रुपए में आता था वह अब 1984 रुपए में मिलेगा। इसके दाम में 92.50 रुपए की कमी की गई है। 47 किलो का बड़ा सिलेंडर जो कमर्शियल उपयोग में आता है वह 5188 की बजाय 4956 रुपए में मिलेगा। इसमें भी 231 रूपये की कमी की गई है। सबसे ज्यादा कमी 2039 रुपए की 425 किलोग्राम के सिलेंडर में की गई है जो अब 44379 रुपए में मिलेगा यह सिलेंडर पहले 46418 रुपए में आता था। त्योहारों पर गैस कंपनी ने कमर्शियल गैस के दाम घटा दिए हैं, उपभोक्ताओं को राहत देते हुए घरेलू टंकी के दाम घटाए जाना थे।

Share:

Next Post

277 युवाओं को कलेक्टर ने दिलाई नौकरी

Thu Sep 1 , 2022
स्वरोजगार मेले के बाद रोजगार के लिए भी की पहल, कंपनियों से बात कर करा रहे टाईअप इंदौर।  कोरोना काल (Corona period) के बाद बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) के लिए कलेक्टर (collector) ने पहल की है। उन्हें न केवल नौकरियां (jobs) दिलाई जा रही हैं, बल्कि स्वरोजगार (self-employment) करने की इच्छा रखने वालों की मदद […]