उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आयुक्त ने ली स्टार रेंटिंग की समीक्षा बैठक

उज्जैन। निगम आयुक्त द्वारा शुक्रवार को ग्राण्ड होटल पर जीएफसी स्टार रेंटिंग के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सौंदर्यीकरण, कचरा संग्रहण सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से पूछा। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि सौन्दर्यीकरण स्थलों पर गमले लगाए जाए। बायो मेंथेनेशन प्लांट पर प्रतिदिन वाहन के भेजे जाने, कचरा संग्रहित करने आदि का रजिस्टर संधारित हो, तथा वाहन पर जीपीएस लगवाए जाकर आईएसडब्ल्यूएम कण्ट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाए। ग्लोबल वेस्ट मैनेजमेंट कचरा संग्रहण वाहनों में आवश्यक सुधार, संधारण कार्य करवाया जाए। ट्रान्सफर स्टेशन से प्रतिदिन शत-प्रतिशत कचरा गोंदिया ट्रेंचिंग ग्राउंड भिजवाया जाए।



समस्त झोन के स्वास्थ्य निरीक्षक, उपयंत्री एवं आई.ई.सी. संस्था के सुपरवाईजर वार्डवार लिटरबिन की आवश्यकता वाले स्थलों को चिन्हित कर सूची एसबीएम कार्यालय में उपलब्ध करवाएँ। सी. एंड डी. कलेक्शन पॉइंट पर पार्टीशन करवाए जाए। समस्त वार्ड नोडल अधिकारी, उपयंत्री, स्वास्थ्य निरीक्षक, दरोगा एवं वार्ड मेट अपने वार्डों में कचरा ठीयों को समाप्त करें। बैठक में अपर आयुक्त मनोज पाठक, उपायुक्त संजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Share:

Next Post

नए कलेक्टोरेट भवन के लिए लिफ्ट और फर्नीचर आया

Sat Apr 16 , 2022
कार्यालय में पांच लिफ्ट लगेंगी-फर्नीचर के मामले में गोदरेज कंपनी कोर्ट में केस जीती कंपनी ने फर्नीचर भेजा… -इस माह काम पूरा होने की उम्मीद उज्जैन। कोठी पैलेस के पास बन रहा कलेक्टोरेट भवन इस माह पूरा होने की उम्मीद है क्योंकि इस भवन में लगने वाली लिफ्ट और फर्नीचर आ चुका है। जल्द ही […]