उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

60 हजार रू लेने निकले युवक का कंकाल 6 दिन बाद मिला

खाचरौद। उधार के रूपए लेने घर से निकले एक युवक का 6 दिन बाद सोमवार दोपहर को गांव से लगभग 20 किमी दूर चंबल नदी में से कंकाल निकला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। इधर मृतक के परिजनों ने दो दिन पूर्व ही हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से फरियाद की थी।
मृतक युवक रामेश्वर पिता शंकरलाल राठौर निवासी गांव छोटा चिरौला 21 जुलाई 2020 की शाम से घर से लापता था। परिजनों ने 23 जुलाई की सुबह खाचरौद पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और 25 जुलाई को हत्या कि आशंका जताई थी। चूंकि युवक जिस दिन से घर से निकला था उसके 1 घंटे बाद से उसका मोबाईल बंद आ रहा था और 25 जुलाई को उसकी बाईक उसके गांव से लगभग 10 किमी दूर गांव भानपुरा से मिली थी। जिसकी नंबर प्लेट भी टूटी हुई थी। परिजनों को सूचना वाट्सअप पर आए मेसेज के माध्यम से हुई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसके कपड़े से शिनाख्त की।
क्या है घटनाक्रम 
मृतक के काका शंभु राठौर के मुताबिक रामेश्वर ने अपने ही गांव के एक युवक समरथ को 60 हजार रु दिए थे। जिसकी लिखापढ़ी एक स्टॉम पर की गई थी। 21 जुलाई की शाम को समरथ ने रामेश्वर को रु देने के लिए चापानेर के मंदिर पर बुलाया और उससे स्टाम भी ले लिया। उसके बाद से रामेश्वर का फोन बंद हो गया। परिजनों ने खुब तलाशा और 22 जुलाई को पुलिस थाने में सूचना दी। 25 जुलाई को उसकी मोटर सायकल गांव भानपुरा से मोकड़ी के बीच मिली। सोमवार को रामेश्वर का शव मिला।
शव हुआ कंगाल 
मृतक रामेश्वर का शव का उपरी हिस्सा पूूरा गल गया था। परिजनों जब रामेश्वर को तलाश रहे थे, उसी समय एक वाट्सअप ग्रुप पर गांव बनवाड़ा के समीप चंबल नदी से एक युवक की लाश मिलने का मैसेज चल रहा था। शव के कपड़े देख परिजनों ने पहचाना और खाचरौद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्‍टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
Share:

Next Post

चीन के चेंगदू में अमेरिकी दूतावास हुआ खाली, उतारा गया झंडा

Mon Jul 27 , 2020
बीजिंगः दक्षिण पश्चिम चीन में अमेरिका के एक वाणिज्य दूतावास से अमेरिका के झंडे को उतार दिया गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने चीन सरकार के आदेश के अनुसार चेंगदू वाणिज्य दूतावास परिसर को खाली कर दिया है। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने अपने सोशल मीडिया खाते पर बताया कि शिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू में अमेरिकी […]