भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

चुनावी मैदान में उतरे कंप्यूटर बाबा

  • शिवराज सरकार के खिलाफ शुरू की लोकतंत्र बचाओ यात्रा

भोपाल। पूर्व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा उपचुनाव के सियासी मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने लोकतंत्र बचाओ यात्रा शुरू कर दी है। उनकी यह यात्रा ग्वालियर से निकाली गई, जो उन सभी विधानसभा सीटों पर जायेगी, जहां चुनाव होना है। उप चुनाव में बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने लिए जनता के बीच जाएंगे। जनता को सरकारों के बारे में बताया जाएगा कि किस सरकार ने कैसा काम किया और बीजेपी सरकार अब क्या काम कर रही है। उसने किस तरीके से खरीद-फरोख्त के जरिए विधायकों को अपने पाले में किया और लोकतंत्र की हत्या की। कंप्यूटर बाबा की यात्रा कमलनाथ के पक्ष में रहेगी उन्होंने कहा कि उनकी साधु-संतों की टीम जनता को बताएगी कि कमलनाथ सरकार सभी धर्म और समाज को लेकर काम कर रही थी, लेकिन बीजेपी ने उसे गिराने का काम किया है। लोकतंत्र बचाओ यात्रा में संत समाज लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है।
उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदेश के सभी उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों की यात्रा की जा रही। संत समाज पूरे समय उनके साथ रहेंगे। कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि उपचुनावों के दौरान आमजन को जागरूक करने का काम किया जाएगा। आमजन को बताया जाएगा कि कमलनाथ सरकार शुद्ध के लिए युद्ध जैसा अभियान से मिलावटखोरों की नींव हिला दी थी।
इसी तरह जमीन माफिया के खिलाफ भी कार्रवाई की थी।

Share:

Next Post

मप्र में दिसंबर से लागू हो सकती है वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना

Sat Jul 25 , 2020
चार करोड़ से ज्यादा हितग्राहियों का आधार नंबर से हुआ पंजीयन भोपाल। मध्य प्रदेश में दिसंबर से वन नेशन-वन राशन कार्ड व्यवस्था लागू हो सकती है। इसके बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा हितग्राही किसी भी राशन दुकान से रियायत दर पर गेहूं, चावल और नमक ले सकते हैं। अन्य राज्यों […]