बड़ी खबर

कांग्रेस ने आयरलैंड में भारत के राजदूत पर लगाया पक्षपाती होने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आयरलैंड में भारत के राजदूत के एक लेख पर कड़ी आपत्ति जताई है और उन पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया है। दरअसल आयरलैंड में भारत के राजदूत ने एक अखबार में लेख लिखा था। इस लेख को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है और राजदूत पर पार्टी कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने राजदूत को पद से हटाने की भी मांग की है।

जयराम रमेश ने बोला हमला
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आयरलैंड में भारत के राजदूत का अखबार में लिखा गया लेख बेहद पक्षपाती, पूर्वाग्रहों से ग्रस्त है, जिसमें पीएम मोदी, भारतीय लोकतंत्र, कानूनी प्रवर्तन एजेंसियों और हिंदू बहुमत की तारीफ की गई है। जयराम रमेश ने कहा कि ‘भारत सरकार का बचाव करना एक बात है और ये राजदूतों से उम्मीद भी की जाती है, लेकिन विपक्षी पार्टियों पर खुलेआम पार्टी कार्यकर्ता की तरह हमला करना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।’ एक सोशल मीडिया पोस्ट में जयराम रमेश ने लिखा कि ‘राजदूत एक राजनयिक हैं, ऐसे में उनकी टिप्पणी और भी शर्मनाक और अस्वीकार्य हैं। उन्होंने सेवा नियमों का उल्लंघन किया है और उन्हें तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए।’


राजदूत के लेख पर हुआ हंगामा
दरअसल अखबार में लिखे एक लेख में आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने भारतीय आम चुनाव पर लिखा कि पीएम मोदी ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पीएम मोदी की लोकप्रियता चरम पर है और वे न सिर्फ भारत के बल्कि वैश्विक स्तर पर प्रभावी नेता हैं, जो अपनी नेतृत्व क्षमता, समावेशी प्रशासन और सतत विकास को बढ़ावा दे रहे हैं। लेख में लिखा गया कि वे देश में भ्रष्टाचार की व्यवस्था (जो 55 साल के शासन के दौरान बना और पहले 30 वर्षों में खास तौर पर ये शुरू हुआ) से लड़ रहे हैं और पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ने की ये भी एक वजह है।

Share:

Next Post

अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे पर कांग्रेस का तंज, कमलनाथ से घबराई बीजेपी; कल पुलिस को भेजा आज शाह को

Tue Apr 16 , 2024
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रथम चरण में 19 तारीख को होने वाले लोकसभा सीटों पर चुनावी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा (Chhindwara) में आज देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रोड शो करने वाले हैं। इसे लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी के […]