भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कांग्रेस धोखा करती है, ठगनाथ हैं वो

  • जनसेवा अभियान 2.0 शुरू, सीएम ने किया चंद्रशेखर आजाद स्मारक का भूमिपूजन, कहा
  • अब कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा

भोपाल। हम जो कहते हैं वो करते हैं। कांग्रेस धोखा करती है। ठगनाथ हैं वो ठगनाथ। कह जाते हैं कर्जा माफ करेंगे। होता कुछ नहीं है। लेकिन यह भाजपा की सरकारी आपकी सेवा में है। मेरा आग्रह है कि जो अपने लिए कुछ करे, हमें भी उसके साथ खड़े रहना चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह बात बुधवार को यहां चंद्रशेखर आजादनगर के समीप ग्राम रिंगोल में भू अधिकार पत्र के वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। इससे पहले सीएम ने यहां परथी दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि बहनों के खाते में एक हजार रुपये आना जल्द ही शुरू हो जाएंगे। ताकि बहनों को अपने छोटे-मोटो। कामों के लिए हाथ न फैलाना पड़े। सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार में सिर्फ गांधी-नेहरू परिवार की प्रतिमा लगाई। आदिवासी क्रांतिकारी जनजातीय नायकों को भूल गए। वे टंट्या मामा को भूल गए। परथी भाई को भूल गए। भीमा नायक, भगवान बिरसा को भूल गए। हमारी सरकार देश को आजाद कराने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा लगा रहे हैं। उनके चरणों में प्रणाम कर रहे हैं। सीएम ने यहां लाड़ली लक्ष्मी योजना और भू अधिकार योजना की जानकारी दी। मध्य प्रदेश में अब तक 50400 हितग्राहियों को अपनी जमीन मिली हैं। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना 28 अक्टूबर 2021 को शुरू हुई थी। इस योजना में पात्र परिवारों को 60 वर्गमीटर का आवासीय भूखंड दिया जाता है। मुख्यमंत्री अलीराजपुर जिले में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री परथी भाई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।


जनसेवा अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को आलीराजपुर में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने आवासीयभू-अधिकार पत्र का वितरण भी किया। यहां 297 भूमिहीन परिवारों को भू-अधिकार पत्र दिए गए।

ठगनाथ कह जाते हैं कर्जा माफ
सीएम ने कहा कि मैं आठ महीने पहले यहां आया था। अब क्षेत्र की 22 सड़कें बनना शुरू हो गई। जिनकी मैंने घोषणा की थी। 12 बैराज बनना शुरू हो गए, जिनमी मैंने घोषणा की थी। एक-दो बचे हैं, वे भी जल्द शुरू हो जाएंगे। हम जो कहते हैं वो करते हैं। कांग्रेस धोखा देती है। ठगनाथ हैं वे ठगनाथ। कह जाते हैं कर्जा माफ करना धरना कुछ है नहीं। हमारी सरकार लोगों की सरकार में लगी है। जो आपके लिए उसके साथ रहें। धोखा देने वालों को पहचानें।

हर भाई बनेगा जमीन का मालिक
कई गरीब ऐसे हैं, जिनका परिवार बड़ा हो गया और रहने को जगह नहीं बची। इसलिए यह तय किया है कि कोई भी गरीब, आदिवासी भाई-बहन बिना जमीन के नहीं रहेंगे। जमीन का मालिक हर भाई बनेगा। सीएम ने कहा कि अभी आठ महीने पहले ही यहां घोषणाएं की थीं। 22 सड़कों का काम शुरू हो चुका है। 12 बैराज निर्माण का काम भी शुरू कर दिया है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। कार्यक्रम के अंत में सीएम ने हितग्राहियों को भू अधिकार पत्रों का वितरण किया। पश्चात वे चंद्रशेखर आजादनगर के लिए रवाना हो गए।

Share:

Next Post

किसान के घर में हुई यूनिक शादी, पशु-पक्षी से लेकर चीटियों तक को दी गई दावत

Thu May 11 , 2023
बुलढाणा: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक किसान परिवार के घर में ऐसा विवाह हुआ है, जिसकी चर्चा पूरे देश हो रही है. इस शादी सिर्फ इंसान ही दावत पर आमंत्रित नहीं थे, बल्कि जानवर से लेकर पक्षियों तक को भर पेट खाना खिलाया गया. इस बारात में शामिल होने के लिए पांच गावों को […]