उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया लेकिन भाजपा अभी बैठक करेगी

  • भाजपा में महापौर प्रत्याशी तय करने के लिए 11 और 12 जून को भोपाल में बैठक
  • आज शाम को सिंगल नाम वाले पार्षद प्रत्याशियों की भी सूची जारी होगी भोपाल से

उज्जैन। कल अचानक कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया और मध्यप्रदेश के विभिन्न नगर निगम में महापौर घोषित कर दिए लेकिन भाजपा अभी पीछे है और भाजपा में बैठकों का दौर चल रहा है। ऐसे में कांगे्रस ने प्रत्याशी घोषित करने में बढ़त बना ली है। कांग्रेस में कल महापौर प्रत्याशी के रूप में तराना विधायक महेश परमार का नाम फाइनल कर दिया है और पार्षदों के नाम के लिए आज दिन में बैठक होने वाली है। संभावना है कि शाम को कांग्रेस के सिंगल नाम जिन वार्डों में है, उन वार्ड की पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी हो जाएगी और भाजपा में अभी देखा जाए तो बायोडाटा ही इक_े किए जा रहे हैं। किसी प्रकार की कोई सूची अभी तक जारी नहीं हुई है।


बताया जाता है कि महापौर उम्मीदवार घोषित करने के लिए 11 और 12 जून को भोपाल में प्रदेश कोर समिति की बैठक होगी और उसके बाद ही नाम फाइनल हो पाएगा। संभावना है कि 12 जून की शाम को भाजपा महापौर प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है, वहीं पार्षद के लिए अभी भाजपा में कोई अधिकृत बैठक नहीं हुई है। जिन कार्यकर्ताओं के बायोडाटा आए हैं उनमें से तीन से चार नाम निकाले जा रहे हैं। इन्हीं नामों पर जिला कोर समिति दो-तीन दिन में बैठकर विचार करेगी। इस कोर समिति में सांसद अनिल फिरोजिया, कैबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक पारस जैन, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी सहित संगठन के तीन महामंत्री और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शामिल रहेंगे। यह सभी एक साथ बैठकर सर्वानुमति से नाम तय करेंगे। जिन नामों पर विवाद होगा उनके लिए संभागीय समिति नाम तय करेगी। कुल मिलाकर भाजपा को इस कवायद को पूरा करने में 15 जून तक का समय भी लग सकता है। नामांकन फार्म 10 जून से जमा होने लगेंगे और अंतिम तिथि 18 जून है। कांग्रेस ने महापौर प्रत्याशी के रूप में महेश परमार का नाम तय किया है, वह अजा वर्ग के बलाई समाज से आते हैं। अब भाजपा को विधायक महेश परमार के हिसाब से अपना प्रत्याशी तय करना पड़ेगा। क्योंकि महेश परमार माधव कॉलेज की राजनीति से जुड़े रहे हैं और जिला पंचायत से लेकर विधायक तक चुनाव लडऩे का उनको अच्छा अनुभव है। इसी के चलते भाजपा को मजबूत उम्मीदवार देना होगा। हालांकि भाजपा भी 15 जून तक सभी उम्मीदवार घोषित कर देगी। चुनावी रंग 18 जून के बाद शहर में जमकर चढ़ेगा।

Share:

Next Post

डेढ़ करोड़ पार पहुँच गया शहर में ठगी का आंकड़ा

Fri Jun 10 , 2022
हर तीसरे दिन दर्ज होने लगी थानों पर नई शिकायतें-बाहरी राज्यों के ठग भी सक्रिय उज्जैन। कम समय में रुपया दोगुना करने, बैंकों से कई अधिक ब्याज देने का दावा करने वाली चिटफंड कंपनियों के अलावा व्यापारियों से ठगी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले साल के अंत तक उज्जैन जिले में […]