उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

एक साल में पीएनजी से चलने वाले 600 वाहन बढ़ गए शहर में

  • पेट्रोल डीजल महंगा हुआ तो लोगों ने पाईपेड नेचुरल गैस से चलने वाले वाहन खरीदना शुरु कर दिए-एलपीजी गैस सिलेण्डर 
  • कल्प बनी गैस की पाईप लाईन-6 हजार कनेक्शन और बढ़ गए

उज्जैन (इंदरसिंह चौहान)। बढ़ते शहर में एलपीजी की पाईप लाईन का उपयोग बढऩे लगा है। दो साल में इसके 26 हजार कनेक्शन हो गए हैं। इसके अलावा पिछले एक साल में पीएनजी से चलने वाले बड़े वाहन भी शहर में बढ़ गए हैं और उनकी संख्या 600 तक पहुँच गई है। पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान जनता के लिए अब पेट्रोल से चलने वाले चौपहिया वाहन, सीएनजी से चलाने पर किफायती साबित होने लगा है। वहीं रसोई गैस के विकल्प के रूप में पीएनजी एलपीजी से किफायती साबित हो रहा है। अवंतिका गैस लिमिटेड उज्जैन के मार्केटिंग मैनेजर सुमित सिंह ने बताया कि पूरे उज्जैन शहर में अभी रसोई गैस पीएनजी के कनेक्शन लगभग 26,000 लग चुके हैं और लगभग 10,000 कनेक्शन प्रति वर्ष लगाने का लक्ष्य है पुराने उज्जैन शहर जहाँ बहुत सकरी सड़कें हैं वहां पीएनजी पाइपलाइन नहीं लग पाई है।



एलपीजी सिलेंडर 14 किलो गैस क्षमता की कीमत 1062 हो गई है। जबकि रसोई गैस में 1 सिलेंडर एलपीजी के मुकाबले पीएनजी लगभग 200 सस्ता पड़ता है। रसोई गैस एलपीजी के सिलेंडर खत्म होने पर बुकिंग कराने पर एक या 2 दिन में मिल पाती है, वहीं अब सब्सिडी भी सरकार ने खत्म कर दी है एवं रसोई में उपयोग करते समय सिलेंडर फटने से दुर्घटना होना संभव है, वहीं पीएनजी का कनेक्शन मात्र 500 में किया जाता है एवं 6000 की रिफंडेबल डिपाजिट राशि किस्तों में ली जाती है, पीएनजी हवा से हल्की होने के चलते लीकेज होने पर वातावरण के ऊपरी हिस्से में इक_ा होने के कारण दुर्घटना की संभावना नहीं के बराबर होती है एवं सेफ्टी रेगुलेटर लगा होने के कारण रिसाव की स्थिति में गैस की सप्लाई को रोक देता है एवं पीएनजी कनेक्शन लगाने के बाद गैस खत्म होने और सिलेंडर लेने के झंझट से ग्राहक को राहत मिलती है ग्राहकों की सुविधा के लिए पीएनजी खपत का बिल प्रति 2 माह में लिया जाता है।

पेट्रोल से सस्ती होती है सीएनजी
जहाँ पेट्रोल के 1 लीटर की कीमत लगभग 109 रुपए होती है और एक चोपहिया वाहन 1 लीटर में 18 से 20 किलोमीटर चलता है वही सीएनजी 68 में 28 से 29 किलोमीटर चलती है यानी सीएनजी, पेट्रोल से लगभल आधे दाम में मिलती है, वहीं वाहन का एवरेज भी बढ़ जाता है, और सीएनजी प्रदूषण विहीन होती है।

600 के लगभग वाहन चलने लगे पीएनजी से
प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की महंगाई के बाद पीएनजी से चलने वालों में बड़े चार पहिया वाहनों में ऑटो और मैजिक वाहनों के अलावा कार से लेकर ट्रक तक लगभग 600 वाहन उज्जैन में बढ़ गए हैं। इनमें मारूति और हुंडई कंपनी के पीएनजी से चलने वाले वाहन अधिक हैं। करीब उपरोक्त 600 वाहनों में से 400 के लगभग वाहनों में निजी वाहन शामिल हैं। इसी को देखते हुए कंपनी द्वारा अभी शहर में दो स्थानों पर पीएनजी पंप स्थापित किए जा रहे हैं।

एक स्टेशन तैयार, दूसरे का 90 प्रतिशत काम पूरा
इनमें से एक स्टेशन एमआर 5 रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर स्थापित कर दिया गया है और यहाँ वाहनों में पीएनजी गैस भरी जा रही है। इसी तरह का दूसरा स्टेशन ऋषिनगर पेट्रोल पंप पर तैयार हो रहा है। यहाँ स्टेशन का लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। जल्द ही यहाँ भी लोगों को पीएनजी गैस वाहनों के लिए उपलब्ध हो सकेगी।

Share:

Next Post

कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया लेकिन भाजपा अभी बैठक करेगी

Fri Jun 10 , 2022
भाजपा में महापौर प्रत्याशी तय करने के लिए 11 और 12 जून को भोपाल में बैठक आज शाम को सिंगल नाम वाले पार्षद प्रत्याशियों की भी सूची जारी होगी भोपाल से उज्जैन। कल अचानक कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया और मध्यप्रदेश के विभिन्न नगर निगम में महापौर घोषित कर दिए लेकिन भाजपा अभी […]