भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कांग्रेस ने रावतपुरा महाराज के कहने पर उनके भाई को दिया टिकट

श्रीपाल नायक, टीकमगढ़। मप्र में चर्चित रावतपुरा महाराज की छवि भाजपा समर्थित संत की है। इसके बाद भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रावतपुरा महाराज रविशंकर शर्मा के कहने पर टीकमगढ़ के वार्ड क्रमांक 17 में पार्षद का टिकट बदलकर रावतपुरा महाराज के चचेरे भाई गौरव शर्मा को दे दिया है। इससे कांग्रेस में भारी रोष दिखाई दे रहा है। टीकमगढ़ नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह के कहने पर वार्ड क्रमांक 17 में अनिल बड़कुल को प्रत्याशी घोषित किया था। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस को यदि बहुमत मिलता तो अनिल बड़कुल नगर पालिका अध्यक्ष के प्रबल दावेदार भी थे। लेकिन अचानक रावतपुरा महाराज ने कमलनाथ से फोन पर बात की। कमलनाथ ने रावतपुरा महाराज के कहने पर अपनी ही पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिल बड़कुल का टिकट काटकर रावतपुरा महाराज के चचेरे भाई गौरव शर्मा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।



टिकट कटने का विरोध
इधर अनिल बड़कुल का टिकट कटने से कांग्रेस पार्टी और जैन समाज में भारी रोष है। पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह भी नाराज बताए जा रहे हैं। बताया जाता है यादवेन्द्र सिंह ने बड़कुल का टिकट काटने पर अपनी आपत्तिजनक प्रदेश कांग्रेस मे दर्ज करा दी है।

Share:

Next Post

ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस को फिर लग सकता है 'भागीरथी' झटका!

Wed Jun 22 , 2022
टिकट तय होने के बाद पार्टी छोड़ सकते हंैं कुछ प्रत्याशी मुरैना और ग्वालियर जिलाध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा खींचतान ग्वालियर-चंबल में मचा हुआ है। भाजपा में जहां महापौर प्रत्याशी को जिताने के लिए दिग्गज नेता कमरा बंद बैठक कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस में भी […]