इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस ने बना लिए 32 हजार नए सदस्य, प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने 15 फरवरी तक मांगी सूची

इंदौर। 1 नवंबर से जारी शहर कांग्रेस के सदस्यता अभियान (Congress membership campaign) में अब तक इंदौर में करीब 32 हजार नए सदस्य बन गए हैं। परसों प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ (State President Kamal Nath) ने शहर कांग्रेस को पत्र लिखकर सभी नए सदस्यों की सूची मांगी है, जिनका प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधानसभावार डाटा तैयार (Assembly wise data ready) किया जाएगा। इंदौर में कांग्रेस (Congress in Indore) का सदस्यता अभियान 31 मार्च तक चलेगा।

अब तक कांग्रेस के तीन चरण पूर्ण (three steps complete) हो चुके हैं और चौथा चरण चल रहा है, जो 7 फरवरी तक है। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी ने डिजिटल सदस्य (Digital member) भी बनाए हैं। सदस्य बनने वालों में पिछड़े, निम्न तबकों के लोगों के अलावा उच्च तबके के लोग भी शामिल हैं। शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल (City President Vinay Bakliwal) और सदस्यता अभियान प्रभारी राकेशसिंह यादव (campaign in-charge Rakesh Singh Yadav) ने बताया कि इन लोगों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने महंगाई व कानून व्यवस्था को लेकर बात की और समझाया, जिसके बाद वो कांग्रेस के सदस्य बनने को राजी हो गए। कांग्रेस का सदस्यता अभियान जारी है और 31 मार्च तक चलेगा। पार्टी को उम्मीद है कि अगले और अंतिम चरण में पार्टी इंदौर में 50 हजार नए सदस्य बना लेगी।


कमलनाथ ने मांगी जानकारी
3 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) ने शहर कांग्रेस को पत्र भेजा, जिसमें सभी नए सदस्यों की संपूर्ण जानकारी 15 फरवरी तक मांगी है। इस डाटा को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधानसभावार फीड किया जाएगा। ये डाटा विधानसभा चुनाव (data assembly election) के वक्त पार्टी प्रत्याशी को दिया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि उनके क्षेत्र में ये कांग्रेस के सदस्य बने हैं। इनसे संपर्क करें और साथ में लें।

Share:

Next Post

दौडऩे लायक बनेंगी एमपी के 6 गांवों की सडक़ें

Sat Feb 5 , 2022
20 हजार ग्रामीणों की राह सुखद होगी… 11 किमी मार्ग की 6 माह में मरम्मत इंदौर।  इंदौर (Indore) के पश्चिम क्षेत्र (West Zone) में तेजी से चल रहे विकास कार्यों (Development Works) का लाभ अब क्षेत्र से जुड़े गांवों (Villages) को भी मिल सकेगा। इसके लिए तकरीबन 6 गांवों की बदहाल सडक़ों को पक्की कर […]