इंदौर न्यूज़ (Indore News)

25-25 निष्ठावान नेता भी नहीं मिल रहे कांग्रेस को, शहर कार्यकारिणी के लिए निष्ठावानों का टोटा

इन्दौर। लोकसभा चुनावों से पहले शहर कांग्रेस की नई कार्यकारिणी बनाने की तैयारी करके बैठे अध्यक्ष को विधानसभा चुनाव लडऩे वाले नेताओं से ही 25-25 निष्ठावान कांग्रेसियों के नाम नहीं मिल रहे हैं। शहर अध्यक्ष चड्ढा ने आठ दिन का समय देते हुए सभी विधानसभाओं में चुनाव लडऩे वाले नेताओं सहित वरिष्ठ नेताओं से पार्टी के लिए निष्ठा और ईमानदारी से काम करने वाले समर्थकों के नाम मांगे थे, मगर लगभग महीना बीतने को आया, अभी तक किसी ने कोई नाम कार्यकारिणी के लिए नहीं दिया है।


शहर की कार्यकारिणी बनाने के लिए सुरजीत चड्ढा ने जनवरी माह में 8 दिन में विधानसभा चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों से उन कांग्रेसियों के नाम की सूची मांगी थी, जो कि सक्रिय रहते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए ईमानदारी से काम करते हों। सूत्रों के अनुसार इसके लिए बकायदा गांधी भवन से पत्र भी जारी किए गए थे। मगर एक नंबर विधानसभा से संजय शुक्ला, दो नंबर से चिंटू चौकसे, तीन नंबर से पिंटू जोशी, चार नंबर से राजा मांधवानी और पांच नंबर से सत्यनारायण पटेल को जारी हुए पत्र के बावजूद उन्होंने अभी तक अपने किसी भी कार्यकर्ता के नाम अध्यक्ष तक नहीं पहुंचाए है, जिससे शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी अधर में लटक गई है। लगता है विधानसभा हार के बाद कांग्रेस नेता अपने समर्थकों को ढूंढने से भी नहीं ढूंढ पा रहे हैं।

पार्टी के 25-25 कार्यकर्ताओं के नाम मांगे थे नेताओं से
शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकारिणी गठित करने के लिए सभी विधानसभाओं से पार्टी की गतिविधियों में हर समय सक्रिय रहने वाले ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ता, जो सभी प्रकार के पार्टी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन सहित अन्य कार्यक्रमों उपस्थित रहते हों, ऐसे 25-25 खास कार्यकर्ताओं की सूची अध्यक्ष ने मांगी थी, लेकिन आज दिनांक तक सूची नहीं मिल पाई।

Share:

Next Post

कोहली-अय्यर बाहर, जडेजा-राहुल की वापसी; आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Sat Feb 10 , 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है. बिहार के तेज गेंदबाज आकाशदीप को पहली बार […]