चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश

चुनाव लड़ने के लिए MP में कांग्रेस ने बनाया नया प्लान, अब ऐसे इकट्ठा होगा चंदा

भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज (Congress’s bank accounts frozen) किए जाने के बाद से सियासत तेज हो गई है. चुनाव लड़ने के लिए पैसे चाहिए, लेकिन कांग्रेस अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकती. ऐसे में पार्टी ने नया तरीका अपनाया (Congress party adopted a new method) है. माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस क्राउड फंडिंग के जरिए चुनाव लड़ने वाली है.


दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ‘एक वोट एक नोट’ अभियान चलाने जा रही है, जिसके जरिए जनता से चंदा इकट्ठा करेगी. यह अभियान रविवार 31 मार्च से शुरू हो रहा है और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इसकी शुरुआत करेंगे. जीतू पटवारी का प्लान है कि सभी कांग्रेस नेता अब मतदाताओं से जुड़ेंगे और खाते सीज करने का मुद्दा उन तक लेकर जाएंगे. इसी के साथ आईटी डिपार्टिमेंट के कांग्रेस को दिए गए 1823 करोड़ के नोटिस को भी पार्टी चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है.

Share:

Next Post

समाजवादी पार्टी ने MP की खजुराहो सीट पर घोषित किया उम्मीदवार, VD शर्मा से होगा मनोज यादव का सामना

Sat Mar 30 , 2024
खजुराहो: मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट (Khajuraho Lok Sabha seat of Madhya Pradesh) के लिए समाजवादी पार्टी (SP) ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने डॉ. मनोज यादव (Dr. Manoj Yadav) को इस सीट से टिकट दिया है. खजुराहो सीट पर कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन है. समाजवादी पार्टी ने खजुराहो […]