बड़ी खबर

ड्रग्स मामले में कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा गिरफ्तार, घर से उठा ले गई पंजाब पुलिस

चंडीगढ़ (Chandigarh) । पंजाब पुलिस (punjab police) ने गुरुवार सुबह-सुबह एक ऑपरेशन में, भुलत्थ विधायक और कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा (Congress leader Sukhpal Singh Khaira) को चंडीगढ़ में सेक्टर-5 स्थित उनके आवास से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया. सूत्रों ने कहा कि उन्हें फाजिल्का के जलालाबाद में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS Act, 1985) अधिनियम के तहत दर्ज एक पुराने मामले के सिलसिले में उठाया गया. इस ऑपरेशन के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) रैंक के एक अधिकारी के साथ फाजिल्का पुलिस की एक टीम विधायक खैरा के आवास पर पहुंची थी.

गुस्साए सुखपाल सिंह खैरा ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए और राज्य सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया. उन्होंने फेसबुक लाइव में कहा कि उन्हें राजनीतिक हिसाब बराबर करने के लिए परेशान किया जा रहा है. खैरा के फेसबुक लाइव वीडियो में उन्हें पुलिस कर्मियों के साथ बहस करते देखा जा सकता है. वह पुलिस से वारंट दिखाने की मांग कर रहे हैं. वह पुलिस कर्मियों से अपनी पहचान बताने को भी कह रहे हैं, क्योंकि उनमें से कुछ सादे कपड़ों में थे.


सुखपाल खैरा ने अपनी गिरफ्तारी पर किया फेसबुक लाइव
वीडियो में एक पुलिस कर्मी खैरा को बताता है कि वह डीएसपी जलालाबाद अच्छरू राम शर्मा हैं. सुखपाल सिंह खैरा उस केस के बारे में पूछते हुए सुने जा सकते हैं, जिसमें उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने आई है. उनके सवाल पर डीएसपी अच्छरू शर्मा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह एनडीपीएस मामला है, जिस पर खैरा कहते हैं कि इस मामले को सुप्रीम कोर्ट पहले ही रद्द कर चुका है. खैरा सुबह-सुबह अपने बेडरूम में घुसने को लेकर पुलिस का विरोध भी करते नजर आ रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने 2015 के एनडीपीएस केस में सुखपाल खैरा को राहत देते हुए कहा था कि पुलिस चाहे तो इस मामले की आगे भी जांच कर सकती है. इसी आधार पर पंजाब पुलिस ने सुखपाल खैरा को गिरफ्तार किया है. फाजिल्का ड्रग्स तस्करी मामले में सेशन जज के आदेश पर 13 अप्रैल 2023 को पंजाब पुलिस के DIG स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में एक SIT का गठन हुआ. SIT जांच में सुखपाल सिंह खैरा ड्रग्स तस्करी में शामिल पाए गए. इस मामले में बाकी जो ड्रग्स तस्कर थे उन्हें 10 साल की सजा हो चुकी है. सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि वह कोर्ट का रुख करेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे.

सुखपाल खैरा के बेटे मेहताब खैरा ने न्यूज 18 से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 2015 के एनडीपीएस के एक मामले में उनके पिता को आज गिरफ्तार किया गया है. मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और शीर्ष अदालत पहले ही याचिका खारिज कर चुकी है. उसके बावजूद भी आज मेरे पिता को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब की वर्तमान सरकार ने बदलाखोरी के चलते मेरे पिता पर एक्शन लिया है. महताब ने राज्य की जनता से अपील की कि उनके पिता ने हमेशा पंजाब की आवाज उठाई है, इसलिए लोग उनका साथ दें.

ईडी भी सुखपाल खैरा से 2015 के ड्रग्स केस में कर चुकी है पूछताछ
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी उन्हें 2015 के एक मामले में इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, और उनकी गिरफ्तारी हुई थी. ईडी ने सुखपाल सिंह खैरा पर ड्रग केस के दोषियों और फर्जी पासपोर्ट रैकेटरों का सहयोग करने का आरोप लगाया था. ड्रग मामले में ईडी विधायक खैरा से 2015 से पूछताछ कर रही है. उनके भुलत्थ स्थित आवास पर रेड भी पड़ी थी. कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की शादी के खर्चे पर सवाल उठाए थे. उन्होंने पूछा था कि राघव जैसा आम आदमी ऐसी भव्य और आलीशान शादी का खर्च कैसे उठा सकता है?

पहले आम आदमी पार्टी में थे सुखपाल खैरा, 2019 में कांग्रेस में आए
उन्होंने कहा था कि एक ‘आम आदमी’ कैसे 7 स्टार होटल में शादी का जश्न मना सकता है? ऐसे होटलों में एक रात के लिए आपको 10 लाख रुपये तक खर्च करने होते हैं. सुखपाल सिंह खैरा ने 2017 में पंजाब के कपूरथला जिले की भुलत्थ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था. लेकिन जनवरी 2019 में उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और जून 2021 में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वह जुलाई 2017 से जुलाई 2018 के दौरान पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. उन्हें जुलाई 2022 में अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. वह भूलत्थ से लगातार 3 बार के विधायक हैं.

Share:

Next Post

इंदौर: गोम्मटगिरी में अतिक्रमण के खिलाफ जैन समाज का गांधीनगर थाने पर प्रदर्शन

Thu Sep 28 , 2023
इंदौर। गोमटगिरी पर हुए अतिक्रमण के विरोध में संपूर्ण जैन समाज ने गांधीनगर थाने पर प्रदर्शन कर रहा है। कृपया जो लोग घर में हैं, वह भी आए और इस विरोध में शामिल हों, यह आंदोलन बिना रुके ऐसे ही चलता रहेगा। कृपया पूरी इंदौर की जैन समाज यहां इकट्ठे हो और इस आंदोलन में […]