• img-fluid

    जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, प्रदेश अध्यक्ष को भी टिकट

  • September 02, 2024

    नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर चुनाव (Jammu Kashmir Elections) के लिए कांग्रेस ने आज उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस (Congress) ने इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों को जगह दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने रियासी से मुमताज खान (mumtaz khan) को मैदान में उतारा है। बता दें कि रियासी में दूसरे चरण में चुनाव होने हैं। वहीं, श्री माता वैष्णव देवी सीट भूपेंद्र जमवाल के हिस्से में आई है। यानी भूपेंद्र जमवाल इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

    इसके अलावा, पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष तारीक हमीद कर्रा को भी मैदान में उतारा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तारीक हमीद कर्रा को श्री नगर के सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष तारीक हमीद कर्रा के अलावा, रियासी से मुमताज खान, श्री माता वैष्णव देवी सीट से भूपेंद्र जमवाल, रजौरी (एसटी) से इफ्तकार अहमद, थन्नामंडी (एसटी) से शाबिर अहमद खान और सुरनकोटे (एसटी) से मो. शहनवाज चौधरी को टिकट दिया है।


    इससे पहले जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ने 29 अगस्त को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 9 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए थे, जिसमें से 3 पूर्व अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर, पीरजादा मोहम्मद सईद और विकार रसूल वानी को भी शामिल किया गया था।बता दें कि जम्मू कश्मीर में 370 खत्म होने के साथ ही 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यहां 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा 1 अक्टूबर को होगा। वहीं, रिजल्ट 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे, जो पहले 4 अक्टूबर को आने थे, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे बदलकर 8 अक्टूबर कर दिया।

    Share:

    कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन से तीर्थयात्री फंसे

    Mon Sep 2 , 2024
    कटरा । कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर (On Mata Vaishno Devi Temple Road in Katra) भूस्खलन से (Due to Landslide) तीर्थयात्री फंसे (Pilgrims Stranded) । जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर सोमवार को अचानक भूस्खलन हो गया, जिससे तीर्थयात्रियों की आवाजाही बाधित हो गई। इस हादसे के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved