बड़ी खबर

सुरजेवाला ने ट्वीट कर बोला मोदी सरकार पर हमला- भारत के इतिहास में आज रुपया आईसीयू में


नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता (Congress Spokesperson) रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले (Against the US Dollar) 51 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर (Lowest Level Ever) 77.41 पर रुपये के आने को लेकर निशाना साधा है (Has Hit) । उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर (Tweeted) कहा, भारत के इतिहास में (In the History of India) आज (Today) रुपया आईसीयू में है (Rupee in ICU), रुपया मार्गदर्शक मंडल की उम्र कब की पार कर चुका, एनपीए 75 साल में सबसे ज्यादा है, सर्वाधिक बेरोजगारी है, महंगाई की मार ने कमर तोड़ दी है, सर्वाधिक महंगा पेट्रोल और डीजल है, मोदी है तो मुमकिन है।


कांग्रेस प्रवक्ता शम्मा मोहम्मद ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 77.42 पर आ गया है। रुपये को कभी भी उतना कम नहीं आंका गया जितना कि वह इस भाजपा सरकार के तहत लगातार करता रहा है। रुपये के आईसीयू में होने से पीएम मोदी चिंतित रहते थे। अब रुपया वेंटिलेटर पर है आईसीयू में लाए जाने के इंतजार में!

दरअसल विदेशी कोषों की बिकवाली जारी रहने और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा डॉलर की मजबूती के चलते भारतीय मुद्रा रुपया सोमवार को शुरूआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट के साथ सर्वकालिक निचले स्तर 77.42 पर आ गया, वहीं विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मुद्रास्फीति को लेकर बढ़ी चिंताओं के कारण निवेशक जोखिम नहीं लेना चाहते हैं ।

Share:

Next Post

रात में दही और दिन में खाने के तुरंत बाद नहाना, आयुर्वेद डॉक्‍टर ने बताया इसे सबसे बड़ा गुनाह

Mon May 9 , 2022
डेस्क। सही पाचन स्वस्थ जीवन की कुंजी है। इसलिए हमेशा यह देखना चाहिए कि आप क्या खा रहे हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आंत का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। जबकि सही पाचन के लिए व्यक्ति को सही साहार और शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान देने […]