बड़ी खबर

जम्‍मू-कश्‍मीर: उधमपुर में पलटी बस 1 शख्‍स की मौत और 67 यात्री घायल

उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा एक ओवरलोड बस में संख्या से अधिक यात्रियों को बैठाने के कारण ये बड़ा हादसा हो गया है। वहीं बस दुर्घटना में बताया जा रहा है कि इस हादसे में 1 शख्स की मौत और 67 अन्य यात्री घायल बताए जा रहे है।

हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि बस में क्षमता से ज्याअदा यात्री सवार थे। इस वजह से बस एक तरफ झुक सी गई थी। इसके बावजूद न तो बस चालक ने और न ही बस के कंडक्टेर ने इस पर ध्याहन दिया। जिसके कारण बीच रास्ते में ही बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।


क्षमता से अधिक यात्री सवार होने के कारण हादसा
हालांकि इस दुखद घटना के बाद बस के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। फिलहाल बताया जा रहा है कि बस हादसे में घायल होने वालों में कई छात्र भी शामिल हैं। प्राइवेट बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे और ऐसे में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी।

Share:

Next Post

भंवरकुआं से तेजाजीनगर तक के कई हिस्सों में नई सडक़ बनी

Mon Oct 3 , 2022
अधिकांश हिस्सों में साइट क्लीयर थी, इसलिए निगम ने वहां सबसे पहले निर्माण शुरू कराया पांच माह में काम पूरा करने का टारगेट इंदौर। नगर निगम ने भंवरकुआं से तेजाजीनगर तक की सडक़ का काम पांच माह पहले शुरू किया था और इसका आधे से ज्यादा सडक़ निर्माण कार्य कई हिस्सों में पूराकर लिया गया […]