बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP: कांग्रेस ने शुरू किया ‘एक नोट-एक वोट’ अभियान, नेताओं ने लोगों से मांगे 1-1 रुपये

इंदौर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 के पास आते ही राजनीतिक दल (political party) अपने-अपने तरीकों से जनता से संपर्क साधने में लग गए हैं। ऐसा ही एक अनोखा तरीका मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी देखने को मिला है। कांग्रेस (Congress) की मध्य प्रदेश इकाई ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांगते (asking for donations) हुए रविवार को ‘एक नोट-एक वोट’ (‘One note-one vote’) अभियान शुरू किया है। पार्टी ने ये भी दावा किया है कि केंद्र सरकार (Central government) ने उसके बैंक खातों (Bank Account) से लेन-देन पर रोक लगा दी है, जिसके चलते उसके पास पैसे नहीं है।


बैंक खातों पर रोक लगाने का आरोप
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कांग्रेस के बैंक खातों पर रोक लगाने के कदम का उद्देश्य चुनाव से पहले उनकी पार्टी को आर्थिक रूप से कमजोर करना है। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने राज्य ईकाई में बदलाव किया है और जीतू पटवारी को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। पटवारी राहुल गांधी के खास नेता माने जाते हैं।

उम्मीदवारों ने मांगे 1-1 रुपये
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक नोट-एक वोट अभियान को भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर शुरू किया। यहां भोपाल से पार्टी के उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव और जबलपुर के प्रत्याशी दिनेश यादव ने हाथों में बॉक्स लेकर प्रत्येक व्यक्ति से एक रुपया मांगा और एक वोट देने का अनुरोध किया। मध्य प्रदेश में अन्य सीट से कांग्रेस के उम्मीदवारों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया।

Share:

Next Post

बोर्डिंग के बाद फ्लाइट में ज्यादा देरी पर पैसेंजर्स के लिए आई ये राहत भरी खबर, जारी हुई नई गाइडलाइन

Mon Apr 1 , 2024
नई दिल्ली। अगर आप फ्लाइट से सफर करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी और राहत भरी खबर है। विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था बीसीएएस ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि बोर्डिंग के बाद फ्लाइट के संचालन में ज्यादा देरी होने की स्थिति में पैसेंजर्स को एयरपोर्ट के प्रस्थान द्वार यानी डिपार्चर गेट […]