उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

जिले में 3 साल से जमे सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों की सूची बना रहे कांग्रेसी

  • चुनाव को लेकर आयोग पहले ही तीन साल से जमे अधिकारियों को हटाने का दे चुका है आदेश, अब कांगे्रसी सूची सौंपेंगे आयोग को

उज्जैन। निकाय चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के जिलों में पिछले तीन सालों से जमे अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण करने के आदेश दिए हैं, लेकिन अधिकांश विभाग ने इसके आदेश जारी नहीं किए हैं। इसको लेकर कांग्रेस भी अब ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची तैयार कर रही है। शहर में कई शासकीय विभागों में छोटे से लेकर बड़े अधिकारी यंू तो वर्षों से जमे हुए हैं। ये अधिकारी नाम के लिए आसपास के जिलों में कुछ समय के लिए जाते हैं और वापस आ जाते हैं।


पुलिस विभाग, नगर निगम में भी ऐसे कई अधिकारियों और कर्मचारियों की भरमार है। इसको लेकर शहर कांग्रेस की ओर से एक सूची तैयार की जा रही है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया और सुरेन्द्र मरमट ने बताया कि सभी कांग्रेसियों से कहा गया है कि उनके नामों को शहर कांग्रेस कार्यालय में बताएं, ताकि उनका ट्रांसफर करवाया जा सके। भदौरिया का कहना हैकि कई अधिकारी संघ और भाजपा की मानसिकता से काम कर रहे हैं, जिससे आगामी चुनाव में वे मतदान प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए इन्हें तत्काल दूसरे जिलों में भेजने की आवश्यकता है।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री के ऑनलाईन कार्यक्रम में उज्जैन के 17 बच्चे बैठे, हुए लाभांवित

Tue May 31 , 2022
उज्जैन। कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए ऐसे बच्चे जिनके माता, पिता, पालक या लीगल गार्जियन की मृत्यु हो गई है, उनको आर्थिक सहायता प्रदान की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सीधे प्रसारण के माध्यम से सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के 17 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। सीधे प्रसारण के दौरान एनआईसी कक्ष […]