बड़ी खबर

आर्थिक नहीं, बल्कि नैतिक और बौद्धिक है कांग्रेस का दिवालियापन – भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा


नई दिल्ली । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने कहा कि कांग्रेस का दिवालियापन (Congress’s Bankruptcy) आर्थिक नहीं (Is Not Economic), बल्कि नैतिक और बौद्धिक है (But Moral and Intellectual) । नड्डा ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि ऐतिहासिक हार के डर से कांग्रेस नेताओं ने भारतीय लोकतंत्र और संस्थानों के खिलाफ बयानबाजी की है।


उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस का दिवालियापन आर्थिक नहीं है, बल्कि कांग्रेस पार्टी नैतिक और बौद्धिक रूप से दिवालिया हो गई है। जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “कांग्रेस को जनता पूरी तरह से खारिज कर देगी और ऐतिहासिक हार के डर से उनके शीर्ष नेतृत्व ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर भारतीय लोकतंत्र और संस्थानों के खिलाफ बयानबाजी की है। वे आसानी से अपनी अप्रासंगिकता का दोष ‘वित्तीय परेशानियों’ पर मढ़ रहे हैं।

दरअसल, उनका दिवालियापन आर्थिक नहीं, बल्कि नैतिक और बौद्धिक है। अपनी गलतियों को सुधारने की बजाय, कांग्रेस अपनी परेशानियों के लिए अथॉरिटीज को दोषी ठहरा रही है। चाहे आईटीएटी हो या दिल्ली हाईकोर्ट, उन्होंने कांग्रेस से नियमों का पालन करने, बकाया करों का भुगतान करने के लिए कहा। लेकिन, पार्टी ने कभी ऐसा नहीं किया।”

नड्डा ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आगे कहा, “जिस पार्टी ने हर क्षेत्र, हर राज्य और इतिहास के हर पल में लूट की हो, उसके लिए वित्तीय लाचारी की बात करना हास्यास्पद है। जीप से लेकर हेलिकॉप्टर घोटाले और बोफोर्स तक सभी घोटालों से जमा हुए पैसे का इस्तेमाल कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार में कर सकती है। कांग्रेस के पार्ट टाइम नेता कहते हैं कि भारत का लोकतंत्र होना झूठ है, क्या मैं उन्हें विनम्रतापूर्वक याद दिला सकता हूं कि 1975 और 1977 के बीच केवल कुछ महीनों के लिए भारत एक लोकतंत्र नहीं था और उस समय भारत की प्रधानमंत्री कोई और नहीं, बल्कि इंदिरा गांधी थीं।”

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की तीसरी लिस्ट, 9 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Thu Mar 21 , 2024
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी (Third list of candidates for Lok Sabha elections released) कर दी है, इसमें तमिलनाडु की 9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान (Candidates announced for 9 seats in Tamil Nadu) किया गया है. इसमें केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन का […]