देश

कांग्रेस के शर्मा ने की मोदी की तारीफ, सुरजेवाला ने उठाए सवाल

  • प्रधानमंत्री मोदी ने वैज्ञानिकों का हौंसला बढ़ाया-शर्मा, दौरे के बजाय मोदी किसानों से बात करते :सूरजेवाला

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कोरोना वैक्सीन तैयार कर रही कंपनियों के संयंत्रों का दौरा करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। आनंद शर्मा ने कहा कि इससे भारतीय वैज्ञानिकों का सम्मान हुआ है और इन संस्थानों की स्वीकार्यता को दर्शाता है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में स्थापित किया है। शर्मा ने यह तारीफ ऐसे समय में की है जब कांग्रेस पीएम मोदी की आलोचना कर रही है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने किसान आंदोलन के बीच किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधा था।

अपने ट्वीट में आनंद शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की यात्रा भारतीय वैज्ञानिकों और कोविड-19 के लिए टीका तैयार करने के उनके काम का सम्मान है। यह उन संस्थाओं का भी सम्मान एवं स्वीकार्यता है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में तैयार किया है, जिनमें भारत को दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता बनाने की विशेषज्ञता और क्षमता है। प्रधानमंत्री से आग्रह है कि टीका उपलब्ध होने पर कुशल और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित करें।

इससे पहले कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस दौरे की आलोचना की थी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, ‘मोदी जी कंपनियों के दफ़्तर जा फोटो खिंचा रहे हैं और लाखों किसान दिल्ली की सडक़ों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। काश, प्रधानमंत्री जहाज की बजाय जमीन पर किसान से बात करते। कोरोना का टीका वैज्ञानिक और शोधकर्ता ढूंढेंगे। देश का पेट किसान पालेंगे। लेकिन मोदी जी और भाजपा के नेता कुछ नहीं करके सिर्फ प्रचार पर केंद्रित हैं।

Share:

Next Post

1102 कीलों से बनाया एक ओंकार, पूरा करने मे लगे सात दिन

Mon Nov 30 , 2020
  अमृतसर। सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का आज 551वां प्रकाश पर्व है। पंजाब भर में गुरुपर्व के उपलक्ष्य में भव्य नगर कीर्तन निकाले जा रहे हैं और धार्मिक दीवान सजाए जा रहे हैं। वहीं चंडीगढ़ के ग्राफिक डिजाइनर ने एक अलग तरीके से गुरु पर्व की बधाई दी। कलाकार ने […]