भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आंगनवाडिय़ों से जुडि़ए मतलब बच्चो से जुडि़ए, देश के भविष्य से जुडि़ए

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो जारी कर लोगों से की भावुक अपील

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब ‘आंगनवाड़ी गोद लें अभियानÓ को जन अभियान बनाने में जुट गए है। इसी सिलसिले में आज उन्होंने प्रदेश की जनता से भावुक अपील की है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है, और वर्तमान भी स्वस्थ, शिक्षित और संस्कारित बच्चे समर्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं। आंगनवाड़ी से जुडि़ए मतलब अपने बच्चों से जुडि़ए, अपने देश के भविष्य से जुडि़ए। आंगनवाड़ी माध्यम है बच्चों को स्वस्थ रखने का सुशिक्षित रखने का, उन्हें बेहतर संस्कार देने का उनकी बेहतर ग्रोथ का लेकिन, आंगनवाड़ी केवल सरकार की जवाबदारी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार संसाधन जुटा रही है पोषण आहार भेज रही है। व्यवस्थाएं जुटा रही है। लेकिन, समाज की भी कोई जवाबदारी है। मेरी आपकी अपने बच्चों के प्रति कोई जवाबदारी नहीं है क्या? और इसलिए, हमने सोचा आंगनवाड़ी केवल सरकार न चलाए सरकार के साथ समाज को भी जोड़ा जाए इसलिए हमने ‘आंगनवाड़ी गोद लें अभियानÓ प्रारंभ किया। कई लोगों ने आंगनवाड़ी गोद ली लेकिन, केवल एक व्यक्ति आंगनवाड़ी गोद क्यों ले वो अपना काम करेंगे लेकिन, हम भी तो आंगनवाड़ी से जुड़े। आंगनवाड़ी में संपूर्ण पोषण आहार मिले शिक्षा देने की व्यवस्था ठीक हो खेलकूद की व्यवस्था की जाए। आज इसकी आवश्यकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए आंगनवाड़ी को समाज से जोडऩे के लिए आंगनवाड़ी में संपूर्ण संसाधनों की व्यवस्था के लिए मैं, भोपाल में हाथ ठेला लेकर निकला था।


अपने सामर्थ से कुछ न कुछ करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए खिलौने और अन्य सामग्री एकत्रित करने के लिए मैं, यह बताते हुए भावविभोर हूं लोगों ने, दोनों हाथ खोल कर दिया। मैं तो हाथ ठेला लेकर निकला था लेकिन खिलौनों से ट्रक भर गए। अनेक प्रकार की सामग्री आ गई लाखों रुपए के चेक और कमिटमेंट आ गए। मेरा उत्साह और बढ़ गया। और इसलिए, समाज को आंगनवाडी से जोडऩे का अभियान अब एक सामाजिक आंदोलन बन रहा है। मैं आपसे विनम्र अपील करता हूं आप भी इस अभियान से जुडि़ए आंदोलन से जुडि़ए आप आंगनवाड़ी की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग कर सकते हैं किसान हैं। अनाज दे दीजिए, व्यापारी हैं सामग्री दे दीजिए, उद्योगपति, सामाजिक कर्मचारी, अधिकारी अन्य काम में लगे व्यक्ति हैं तो जो आपका सामर्थ हो तो उस समर्थ से आंगनवाड़ी में कुछ न कुछ जरूर दें।

गांव में निकलिए,सामग्री जुटाइए
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप न जा पाएं तो कोई बात नहीं है मैं उनसे, आह्वान कर रहा हूं जो बच्चों के लिए समान इक्कठा करने के लिए निकल सकते है जैसे मैं भोपाल में निकला। मित्रों आप अपने शहर, गांव में निकलिए सामग्री एकत्रित कीजिए। और आंगनवाड़ी में भेंट कीजिए। हर एक नहीं जा सकता तो हम समान लेने तो जा सकते है। जब मैं, हाथ ठेला लेकर निकल सकता हूं तब आप भी तो निकल सकते हैं। हमारे प्रदेश में संकल्प करें हर बच्चा सम्पूर्ण स्वस्थ होगा कोई अंडर बेट नहीं रहेगा, आंगनवाड़ी में पोषण आहार की कमी नहीं रहेंगी बाकी, आवश्यकता की पूर्ति हम करेंगे समाज करेगा। निकलिए ये आंगनवाड़ी से समाज को जोडऩे का अभियान बच्चों को स्वस्थ शिक्षित और संस्कारित बनाने का महायज्ञ है आप भी इसमें अपनी आहुति डालिए।

Share:

Next Post

अब डोंडी पिटवा कर दिया जाएगा टीकाकरण का न्योता

Thu May 26 , 2022
टीका लगवाने नहीं भटकेंगे लोग राजधानी में गर्भवतियों और बच्चों के रूटीन इम्युनाइजेशन का माइक्रोप्लान तैयार भोपाल। गर्भवस्था के दौरान और पांच साल से छोटे बच्चों को टीके लगवाने के लिए राजधानी भोपाल के लोगों को भटकने से मुक्ति मिलेगी। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस […]