भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब डोंडी पिटवा कर दिया जाएगा टीकाकरण का न्योता

  • टीका लगवाने नहीं भटकेंगे लोग
  • राजधानी में गर्भवतियों और बच्चों के रूटीन इम्युनाइजेशन का माइक्रोप्लान तैयार

भोपाल। गर्भवस्था के दौरान और पांच साल से छोटे बच्चों को टीके लगवाने के लिए राजधानी भोपाल के लोगों को भटकने से मुक्ति मिलेगी। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस बार माइक्रोप्लान में आईईसी गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। जागरूकता और हितग्राहियों को टीकाकरण केन्द्र तक बुलाने के लिए मुनादी कराना, डोंडी पिटवाना, बाजे बजवाने और माइक से अनाउंसमेंट और सामुदायिक बैठकें भी की जाएंगी।


गर्भवस्था के दौरान और पांच साल से छोटे बच्चों को टीके लगवाने के लिए राजधानी भोपाल के लोगों को भटकने से मुक्ति मिलेगी। जिले के स्वास्थ्य महकमे ने एक माइक्रोप्लान तैयार किया है। इसमें हर वार्ड की आबादी के हिसाब से अनुमानित गर्भवतियों और पांच साल तक की उम्र के बच्चों के टीकाकरण का टारगेट और संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों की जवाबदारी तय की गई है। किस एएनएम के क्षेत्र में कितनी गर्भवती और कितने बच्चों का टीकाकरण किस दिन होगा इसका बारीकी से प्लान बनाया गया है। अब आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता और एएनएम को यह पता रहेगा कि उसके क्षेत्र के किस गर्भवती और बच्चे को किस दिन टीका लगना है। आम लोगों को भी टीकाकरण सत्र की जानकारी मिल सकेगी।

Share:

Next Post

4.75 लाख विद्यार्थी रुक जाना नहीं परीक्षा में होंगे शामिल

Thu May 26 , 2022
मप्र बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को मिलेगा एक और मौका भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं व बारहवीं कक्षा में फेल विद्यार्थियों के लिए राज्य ओपन बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं योजना के तहत चार जून से परीक्षा शुरू होने जा रही है। इसके लिए राज्य ओपन बोर्ड पहले ही परीक्षा की समय […]