जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

तहसीलदार के पद पर प्रमोशन देने करो विचार: हाई कोर्ट

  • 55 नायब तहसीलदारों के मामले में हाई कोर्ट के निर्देश

जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने अपने एक अहम आदेश में प्रदेश के अलग.अलग जिलों में पदस्थ 55 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नति देने पर विचार करने कहा है। हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार पूर्व में पारित निर्णयों व सरकार के 29 नवंबर 2016 के आदेश के परिप्रेक्ष्य में सभी याचिकाकर्ताओं के अभ्यावेदनों पर विचार कर उचित निर्णय पारित करे। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने इस पूरी कार्रवाई के लिए सरकार को 3 माह की समय सीमा दी गई है। दमोह के विकास चंद जैन समेत कटनी, सागर, रीवा, सिंगरौली, पन्ना, सीहोर, बुरहानपुर, उमरिया, विदिशा, छिंदवाड़ा व अन्य जिलों में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ 55 लोगों ने याचिका दायर की थी।याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता राहुल दिवाकर ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार ने 29 नवंबर 2016 को एक आदेश जारी कर नायब तहसीलदार के प्रमोशन के लिए 5 वर्ष के अनुभव की शर्त को शिथिल करते हुए उसे 3 वर्ष कर दिया था।


राजस्व विभाग ने शुरू की प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग ने इस संबंध में प्रक्रिया भी शुरू कर दी थीए लेकिन प्रमोशन के लिए डीपीसी नहीं की गई। इस कारण हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। शासन की ओर से दलील दी गई कि प्रमोशन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति के निर्देश दिए हैं। याचिकाकर्ताओं की ओर से आगे दलील दी गई कि पूर्व में हाईकोर्ट ने ऐसे मामलों में यह स्पष्ट किया है कि प्रमोशन देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश बाधा नहीं बनेगा।

Share:

Next Post

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने अपनी ही पार्टी और नेताओं को दिखाया आईना

Mon Mar 6 , 2023
कहा कांग्रेस पार्टी यूं ही कमजोर नहीं हुई है, जो मजबूत साथी गली में हमारा झंडा उठाता था उसका हाथ हमसे छूट गया जबलपुर। कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल ने एक कार्यक्रम में अपने ही पार्टी और नेताओं को आईना दिखा दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया। […]