भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नगर निगम चुनाव के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम

  • छुट्टी के दिन भी खुलेंगे कार्यालय

भोपाल। नगर निगम चुनाव को लेकर निगमायुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने कंट्रोल रूम की शुरुआत की है। इसकी जिम्मेदारी उपायुक्त हर्षित तिवारी को सौंपी गई है। निर्वाचन कंट्रोल रूम हर्षवर्धन काम्पलेक्स माता मंदिर स्थित निगम के कार्यालय में स्थापित किया गया है। मतदान केन्द्रों के सत्यापन व उनके मतदान क्रमांक आदि का अंकन लाइट, पानी, फर्नीचर, पेंट, साफ-सफाई, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं समेत संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई करने हेतु दलों का भी गठन किया गया है। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों की व्यवस्था हेतु गठित दल में विधानसभावार नोडल अधिकारी जोनवार/वार्डवार यांत्रिक, जलकार्य एवं विद्युत शाखा के सहायक यंत्री एवं स्वच्छता प्रभारी अपने संबंधित क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन दिनांक तक सभी व्यवस्थाएं आपसी समन्वय के साथ सुचारू रूप से कार्य सम्पादित करेंगे।



इस दौरान निगमायुक्त ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है। विशेष परिस्थितियों में आयुक्त के निर्देश पर ही अवकाश दिया जाएगा। निर्वाचन कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा। इसके साथ ही तीन अतिरिक्त दलों का गठन भी किया गया है। इनके लिए कंट्रोल रुम के बगल में एक अन्य सहायक कंट्रोल रुम भी बनाया गया है। यहां अलग-अलग पालियों में निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी 24 घंटे मौजूद रहेंगे। आवश्यकतानुसार विकलांग मतदाताओं के लिए रैंप, मतदाताओं के लिए प्रवेश एवं निर्गम द्वार के लिए अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही एक ही परिसर में एक से अधिक मतदान केन्द्र स्थापित होने पर मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क, मतदान केन्द्रों पर समुचित संकेतक व महिला-पुरुष शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

Share:

Next Post

15 हजार रेलकर्मी पर्यावरण बचाने करेंगे पौधारोपण

Sat Jun 4 , 2022
रेलवे देगा डिजिटल प्रशस्ति पत्र भोपाल। भोपाल रेल मंडल के 15 हजार से अधिक रेलकर्मी पर्यावरण को बचाने के लिए एक-एक पौधा लगाएंगे। इन पौधों का रोपण इस बारिश की शुरूआत के बाद से किया जाएगा। ये पौधे रेलकर्मी घर के बाहर, आंगन में, रेलवे कालोनी की खाली जमीन, पार्क में व रेलवे के दफ्तर […]