देश

भाजपा सांसद का विवादित बयान, कहा- गांधीजी ने कराई थी सुभाष चंद्र बोस की हत्या


झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले से भाजपा सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने विवादित बयान दिया है। भाजपा सांसद ने कहा कि गांधीजी ने सुभाष चंद्र बोस को मरवाया था। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सांसद खीचड़ 25 जून को बाकरा गांव में स्वतंत्रता सेनानी श्योलाल खीचड़ की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में गए थे। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस की हत्या महात्मा गांधी ने करवाई थी। प्रधानमंत्री तो एक को ही बनना था। गांधी ने सुभाष चंद्र बोस को चुनाव के लिए राजी तो कर लिया लेकिन उन्हें मरवा भी दिया। सांसद ने यह भी कहा कि राजा-महाराजाओं के समय से ही यह परंपरा रही है कि बेटा ही बाप को कत्ल करके राज करता है।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के समय भी यह भावना थी। सांसद खीचड़ के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विवाद बढ़ता देख खीचड़ ने सफाई दी। सांसद ने कहा कि मेरे कहने का मतलब वह नहीं था। मेरे कहने का मतलब था कि आजादी के बाद प्रथम प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस को बनना चाहिए था। गांधी चाहते तो सुभाष चंद्र बोस प्रधानमंत्री बन सकते थे।


उन्होंने कहा कि मैं बस यह कहना चाह रहा था कि गांधी के कारण ही सुभाष चन्द्र बोस प्रधानमंत्री नहीं बन पाए। गांधी ने सुभाषचन्द्र बोस का पॉलिटिकल मर्डर कर दिया। ना कि सच में जान से मार दिया। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है। मैं गांधीजी के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति हूं। दफ्तर में उनकी फोटो लगा रखी है।

भरत सिंह ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
वहीं पूर्व मंत्री व सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने सांसद नरेंद्र खीचड़ के बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने सांसद खीचड़ के बयान को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा कि इस प्रकार की टिप्पणी करने पर नरेंद्र खीचड़ को संसद की सदस्यता से बर्खास्त किया जाए। उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह राष्ट्र हित में होगा।

Share:

Next Post

बॉम्बे हाईकोर्ट में बागी मंत्रियों को कर्तव्य वहन का निर्देश देने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर

Mon Jun 27 , 2022
मुंबई । सामाजिक कार्यकर्ताओं (Social Workers) और सिविल सोसाइटी के सदस्यों (Civil Society Members) के एक समूह ( A Group) ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में (In Bombay High Court) जनहित याचिका (PIL) दायर की है (Filed) कि कोर्ट शिवसेना के बागी मंत्रियों और विधायकों (Rebel Ministers, MLAs of Shivsena) को महाराष्ट्र वापस लौटकर (Returning […]