उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में हुआ विवाद, जमकर हुई हाथापाई

नई दिल्‍ली । महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के गर्भगृह में पूजा (Worship) को लेकर कतारबद्ध श्रद्धालुओं में आगे निकलने की होड़ मच गई. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच विवाद (dispute) हुआ, जिसके चलते जमकर हाथापाई हुई. इस दौरान हंगामे की स्थिति बन गई. महाकाल मंदिर समिति (Mahakal Temple Committee) के कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं को अलग किया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद से ही महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ में 10 गुना तक की बढ़ोतरी हुई. आलम यह है कि शनिवार, रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या 2 लाख तक पहुंच जाती है. ऐसे में हर श्रद्धालु भगवान महाकाल के गर्भगृह में जाकर पूजा अर्चना करना चाहता है.

हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल

महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा 1500 रुपये की रसीद काट कर दो लोगों को गर्भगृह में पूजा की अनुमति दी जा रही है. इसके लिए भी श्रद्धालुओं में होड़ मची है. सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ में आगे निकलने की होड़ मच गई. इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं के बीच विवाद शुरू हो गया.


धीरे-धीरे हंगामे की स्थिति बन गई और फिर श्रद्धालु हाथापाई पर उतर गए. इस हंगामें को देखकर महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया. हालांकि 15 मिनट तक अफरा-तफरी जैसी स्थिति निर्मित हुई. पूरा घटनाक्रम महाकालेश्वर मंदिर समिति के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

इसके अलावा कुछ श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल से हंगामे को रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद हंगामा सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि चांदी गेट के पास हंगामे की स्थिति निर्मित हुई थी लेकिन कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कर दिया. इस संबंध में किसी भी श्रद्धालु की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई.

मंदिर में तीन प्रकार से दर्शन की व्यवस्था
प्रसिद्ध दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में तीन प्रकार से श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की गई है. उज्जैन कलेक्टर महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालुओं को बेरिकेटिंग से दर्शन कराए जाते हैं. इसके अलावा शीघ्र दर्शन व्यवस्था के तहत 250 रुपये की रसीद के माध्यम से हर श्रद्धालु भी अलग गेट से बेरिकेट से ही दर्शन करते हैं.

इसके अलावा 1500 रुपये की रसीद कटवा कर श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजा और जल अभिषेक कर सकते हैं. इस प्रकार की व्यवस्था इसलिए चल रही है क्योंकि श्रद्धालुओं की संख्या में गुणात्मक वृद्धि हुई है. इसलिए श्रद्धालुओं में शीघ्र दर्शन के लिए होड़ मची रहती है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारियों द्वारा सतत व्यवस्था बनाई जा रही है.

Share:

Next Post

महिलाओं के लिए जानलेवा हो सकता है सैनिटरी पैड? नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा

Tue Nov 22 , 2022
नई दिल्ली। भारत (India) में किशोरावस्था (Adolescence) में प्रवेश कर चुकीं हर चार में तीन लड़कियां सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं. मासिक धर्म के दौरान सैनिटरी पैड (sanitary pad) का इस्तेमाल जननांगों में होने वाली कई गंभीर बीमारियों से बचने के लिए किया जाता है. लेकिन सैनिटरी पैड को लेकर एक नई स्टडी में […]