इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा में नहीं थमा विवाद, बागी पैदा करेंगे मुसीबत


भाजपा कार्यालय पर आज सुबह-सुबह फिर हंगामा, नहीं मान रहे दावेदार
इन्दौर।  कांग्रेस (Congress) की जो स्थिति टिकट वितरण में होती थी, वही स्थिति अब भाजपा (BJP) की हो रही है। कल 85 में से करीब एक दर्जन वार्डों पर विरोध (Protest) नजर आया। विरोध करने वाले भाजपा कार्यालय ( BJP Office) पहुंचे तो वे अपना नामांकन (Nomination) फार्म जमा करने कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा विरोध वार्ड 6 की संध्या यादव (Sandhya Yadav) का हो रहा है, जिसको लेकर कल बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय पर पहुंचे थे और चुनाव कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में हंगामा मचाया था।


क्षेत्र क्रमांक पांच के वार्ड क्र. 50 में राजीव जैन (Rajiv Jain)  के टिकट का विरोध हो रहा है। आज सुबह भाजपा के कार्यकर्ता वार्ड में इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की। क्षेत्र क्रमांक पांच में वार्ड 54 की मंजू राकेश गोयल का टिकट काट दिया है। गोयल के साथ आज सुबह क्षेत्र के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पर गौरव रणदिवे से मिलने पहुंचे और नारेबाजी की। 6 नंबर में संध्या यादव का टिकट सांसद शंकर लालवानी ने करवाया है, लेकिन कल यहां की क्षेत्रीय महिलाओं ने अपनी उपेक्षा पर खूब हंगामा मचाया। भाजपा कार्यालय पर शंकर लालवानी और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (Gaurav Randives) के विरोध में नारेबाजी भी की। जब चुनाव कार्यालय (Election Office) का शुभारंभ किया जा रहा था, तब मंच के समीप कार्यकर्ता पहुंच गए और वहां भी नारेबाजी करने लगे। यहां से महिला कार्यकर्ता नामांकन भरने जा रही हैं। दूसरा विरोध इसी विधानसभा में वार्ड नंबर 11 में हो रहा है। यहां नगर संगठन में रहे कमल वाघेला को टिकट दिया गया है, जबकि इस वार्ड में 1994 से मांगीलाल रेडवाल और उनकी पत्नी भागवंती रेडवाल लगातार पार्षद रहे हैं। जब पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वे निर्दलीय भी लड़े और भाजपा में शामिल हो गए। रेडवाल यहां से प्रबल दावेदार थे, लेकिन यहां से उनका नाम काट दिया गया। वे बागी के रूप में नामांकन भरने जा रहे हैं। इसी क्षेत्र में वाघेला के विरोध मे मंडल उपाध्यक्ष गोलू कश्यप भी विरोध करने पार्टी कार्यालय पहुंचे। वार्ड क्रमांक 49 में विधायक महेंद्र हार्डिया के नजदीकी राजेश उदावत को टिकट दिया गया है। उदावत को लेकर यहां राजा कोठारी बगावत का झंडा बुलंद कर रहे हैं। कोठारी मेंदोला गुट से आते हैं, इसलिए उन्हें यहां से टिकट नहीं दिया गया। अब वे आज बागी के रूप में नामांकन फार्म भरने जा रहे हैं। वार्ड क्र. 75 में भी विरोध को देखते हुए पार्टी ने बसंत पारगी का टिकट काट दिया, नहीं तो यहां बवाल हो जाता। पारगी के टिकट की जगह यहां से प्रिया गवलाने को टिकट दिया है, वहीं 48 नंबर में भाजपा के पूर्व पार्षद जितेंद्र चौधरी का टिकट भी काटा है।

Share:

Next Post

शंकर पर भारी पड़ी मालिनी, तीन टिकट बड़ी मुश्किल से ला पाए सांसद

Sat Jun 18 , 2022
एक भी पुरुष समर्थक को टिकट नहीं, कार्यकारिणी में भी नहीं मिला था स्थान इन्दौर। पार्षदों के टिकट वितरण में आखिरकर विधायक मालिनी गौड़ (MLA Malini Gaur) सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) पर भारी ही साबित हुईं। गौड़ ने बड़ी मुश्किल से अपनी विधानसभा में एक टिकट पर समझौता किया और शंकर समर्थक पूर्व […]