बड़ी खबर

Corona : भारत में 4 प्रतिशत से भी कम हैं एक्टिव मामले, पॉजिटिविटी दर में आयी कमी

नई दिल्ली । देश में कोरोना के नए मामले आने में अब कमी दर्ज की जा रही है। देश में प्रतिदिन आने वाले कोरोना के कुल मामलों के 54 प्रतिशत मामले पांच राज्यों से दर्ज किए जा रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और दिल्ली शामिल हैं।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि हम कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के पीछे हैं, लेकिन हमें ऐसी स्थिति नहीं लानी है जहां कोरोना संक्रमण लोगों में फैल जाए। इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। डॉ. पॉल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात अब स्थिर हैं। कोरोना के नए मरीजों की संख्या घटी है।

तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को पहले दी जाएगी कोरोना वैक्सीन : राजेश भूषण
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि वैक्सीन के वितरण के लिए आवश्यक कोल्ड चेन की क्षमता बढ़ा दी गई है। अब कोल्ड स्टोरेज की क्षमता पहले तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को दिए जाने वाले वैक्सीन को रखने की है। उन्होंने बताया कि देश में 2.39 वैक्सीन लगाने वाले कर्मी हैं जिनमें नर्स और एएनएम शामिल हैं। कोरोना टीकाकरण करने के लिए इनमें से सिर्फ 1.54 लाख एएनएम की सहायता ली जाएगी। ताकि सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहें। नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड (एनईजीवीएसी) ने वैक्सीन दिए जाने की विस्तृत रूप रेखा तैयार कर ली है। इस व्यवस्था के तहत सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सेना के कर्मचारियों, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, निगम के कर्मचारी और 50 साल के ऊपर के लोगों को दी जाएगी।

Share:

Next Post

सारा अली खान ने 'हुस्न है सुहाना' गाने पर किया धमाकेदार डांस, आज होगा रिलीज

Wed Dec 9 , 2020
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (sara ali khan ) ने अपनी अगली फिल्म ‘कुली नं 1’ के लॉन्च होने वाले गाने की एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें सारा अली खान और एक्टर वरुण धवन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ‘कुली नं 1’ फिल्म का ‘हुस्न है सुहाना’ (Hussan Hai Suhana) […]