बड़ी खबर

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार: बीते 24 घंटे में संक्रमण के मामले 31 हजार के पार, 282 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली। गुरुवार को आए कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31,923 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 282 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 31,990 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर आज 3,01,604 पहुंच गई जो कि 187 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,46,050 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या  3,28,15,731 हो गई है।

बुधवार को आए थे 26,964 नए मामले 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,964 नए मामले सामने आए थे जबकि 383 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 34,167 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 3,01,989 पहुंच गई थी जो कि 186 दिनों में सबसे कम थी।


मंगलवार को आए थे 26,115 तो सोमवार को 30,256 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,115 नए मामले सामने आए थे जबकि 252 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 34,469 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। वहीं सोमवार की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,256 नए मामले सामने आए थे जबकि 295 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 43,938 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। जबकि कल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,18,181 थी। 

केरल में भी बढ़े मामले
केरल में कोरोना सक्रमण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इस बीच गुरुवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 19,675 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस खतरनाक बीमारी से 142 लोगों की जान गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 83 करोड़ के पार
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 83,39,90,049 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 71,38,205 डोज लगाई गईं।

Share:

Next Post

सात लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों को मदद देगा अमेरिका, किया ये बड़ा ऐलान

Thu Sep 23 , 2021
वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) म्यांमार (myanmar) से सात लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों (More than 7 million Rohingya refugees) की सहायता (Help) के लिए अतिरिक्त 180 मिलियन अमरीकी डालर (18 करोड़ डालर) की मानवीय सहायता (humanitarian aid) देगा। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस (US State Department spokesman Ned Price) […]