बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, एक दिन में सर्वाधिक 2347 नये मामलों के साथ 37 मौतें

भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना ने पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिये। यहां एक दिन में सर्वाधिक 2347 नये मामलों के साथ 37 लोगों की मौत भी हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 85,966 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1728 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में एक दिन में 2300 से अधिक नये मामले पहली बार सामने आए हैं। इससे पहले यहां सर्वाधिक 2240 नये संक्रमित शुक्रवार को ही मिले थे, जबकि यहां एक दिन में सर्वाधिक 32 मौतों का पुराना रिकार्ड था, जो शनिवार को टूट गया।

बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को प्रदेशभर में 23,105 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2347 पॉजिटिव और 20,758 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 363 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 83,619 से बढ़कर 85,966 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 16,431, भोपाल 12,945, ग्वालियर, 7484, जबलपुर 6018, मुरैना 2246, उज्जैन 2183, खरगौन 2281, बड़वानी 1398, नीमच 1484, सागर 1493, शिवपुरी 1560, खंडवा 1164, रतलाम 1464, मंदसौर 1118, धार 1335, विदिशा 1222, राजगढ़ 1011, देवास 924, भिण्ड 699, रीवा 1082, बुरहानपुर 611, रायसेन 953, सीहोर 1035, छतरपुर 806, दमोह 1008, होशंगाबाद 860, बैतूल 1071, दतिया 935, शाजापुर 652, टीकमगढ़ 550, श्योपुर 659, कटनी 600, सतना 832, छिंदवाड़ा 679, झाबुआ 946, अलीराजपुर 835, सिंगरौली 457, हरदा 597, नरसिंहपुर 1047, सीधी 505, शहडोल 848, बालाघाट 536, पन्ना 350, गुना 443, आगरमालवा 292, अशोकनगर, 312, सिवनी 395, अनूपपुर 530, निवाड़ी 251, उमरिया 213, डिंडौरी 252 और मंडला 364 मरीज शामिल हैं।

राज्य में शनिवार को कोरोना से 37 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें इंदौर के सात, नीमच के चार, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, विदिशा, रीवा, बैतूल, रायसेन के दो-दो और शिवपुरी, रतलाम, धार, सीहोर, झाबुआ, अलीराजपुर, सतना, छिंदवाड़ा, हरदा, उमरिया के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1691 से बढ़कर 1728 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 451, भोपाल 321, उज्जैन 83, बुरहानपुर 25, खंडवा 26, जबलपुर 108, खरगौन 33, ग्वालियर 81, धार 19, मंदसौर 14, नीमच 23, सागर 69, देवास 17, रायसेन 19, होशंगाबाद 23, सतना 22, आगरमालवा 06, झाबुआ 09, अशोकनगर 12, शाजापुर 08, दतिया 10, छिंदवाड़ा 13, सीहोर 23, उमरिया 03, रतलाम 29, बड़वानी 16. मुरैना 17, राजगढ़ 15, श्योपुर 04, टीमकगढ़ 15, रीवा 17, गुना 10, हरदा 14, कटनी 11, सीधी 02, शिवपुरी 15, अलीराजपुर 09, भिंड 05, बैतूल 22, नरसिंहपुर 06, सिवनी 07, सिंगरौली 07, छतरपुर 19, विदिशा 27, दमोह 20, बालाघाट 01, अनूपपुर 05, शहडोल 09, निवाड़ी 01,मंडला 05 और पन्ना का एक व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 64,398 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 18,840 हैं। एजेंसी

Share:

Next Post

दिसम्बर तक असम में फिर से 10,789 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

Sun Sep 13 , 2020
गुवाहाटी । राज्य में फिर से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राज्य का शिक्षा विभाग अपनी योजना तैयार कर रहा है। ये बातें शनिवार को राज्य के शिक्षा, वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दिसम्बर तक राज्य में फिर से […]