देश स्‍वास्‍थ्‍य

दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में आए 15 हजार से ज्‍यादा मामले

नई दिल्ली। द‍िल्‍ली (Delhi) में अब कोरोना (corona) ने कहर बरसाना शुरू कर द‍िया है। दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में 15,097 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित (infected) लोगों में से 6 मौतें भी दर्ज़ की गईं। अब कोरोना (corona) के सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं। पॉजिटिविटी (positivity) रेट 15.34 प्रतिशत पहुंच गई है।पि‍छले 24 घंटे में राजधानी (Capital) में 15,097 नए मामले आए जिसने करीब 8 महीने का रिकॉर्ड (record) तोड़ दिया। दिल्ली में 8 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना (corona) मामले हैं। 8 मई को 17,364 केस आए थे। दिल्ली में संक्रमण (Infection) दर 12 मई के बाद से सबसे ज्यादा है। 12 मई को 17.02  पॉजिटिविटी रेट थी।


अब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्‍या 

अब सक्रिय कोरोना मरीजों (corona patients)की संख्या 31,498 हो गई है। करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा मरीजों (patients) की संख्‍या है। 21 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज (active patient) हैं। 21 मई को 35,683 पर ये आंकड़ा था।  24 घंंटे में 6 मरीजों की मौत (Death) हुई है और अब 25,127 कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा हुआ। होम आइसोलेशन में 14,937 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2.11 फीसदी है। रिकवरी दर 96.19 फीसदी हो गई है।

कोरोना के मरीजों का इतना है कुल आंकड़ा

24 घंटे में 15,097 केस सामने आए हैं। कोरोना के मरीजों का अब तक कुल आंकड़ा 14,89,463 हो गया है। 24 घंटे में डिस्चार्ज 6900 मरीज हुए हैं। 24 घंटे में  98,434 टेस्ट हुए हैं. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 5168 हुई। अब कोरोना डेथ रेट 1.69 फीसदी हो चुकी है।

Share:

Next Post

संसदीय और विधानसभा चुनावों में बढ़ाई गई उम्मीदवारों के खर्च की सीमा, जानिए अब कितना कर सकते हैं खर्च

Thu Jan 6 , 2022
नई दिल्ली। संसदीय और विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में उम्मीदवार के खर्च की सीमा बढ़ाई गई है। उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च (election expenses) की सीमा में आखिरी बड़ा संशोधन 2014 में किया गया था, जिसे 2020 में 10 फीसदी और बढ़ा दिया गया था। इसके लिए चुनाव आयोग (Election commission) ने हरीश कुमार, सेवानिवृत्त […]