विदेश

दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे, यूरोप में मरने वालों की संख्या 10 लाख पार

जेनेवा। विश्वभर के देशों में लगातार सातवें हफ्ते भी कोरोना(Corona) के मामले पूरी गति से बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के अनुसार पिछले सप्ताह 45 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। पूरे विश्व में कोरोना(Corona) के मामलों की संख्या 13 करोड़ 80 लाख हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा भी 30 लाख तक पहुंचने वाला है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार लगातार चार सप्ताह से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पिछले सप्ताह की तुलना में यह बढ़ोत्तरी लगभग सात फीसद रही। भारत में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले सप्ताह की तुलना में यहां 70 फीसद नए मामले बढ़े हैं। दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्वी देशों में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है।



यूरोप के सभी देशों में कोरोना का कहर है। यहां मरने वालों का आंकड़ा दस लाख के पार हो गया है। अब हालत और बदतर होती जा रही है। हर सप्ताह 16 लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के डा. हेंस क्लूज ने इसके साथ एक अच्छी खबर भी दी कि कुछ देशों में महामारी में कमी आ सकती है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के कारण अस्सी साल से ऊपर की उम्र के लोगों में संक्रमण के मामलों में तीस फीसद की कमी आई है।

Share:

Next Post

Malaika Arora इस डांस के दिवाने हुए लोग, देखें वीडियो

Fri Apr 16 , 2021
मुंबई। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. 47 साल की उम्र में भी अभिनेत्री अच्छे-अच्छों को मात देती हैं. मलाइका (Malaika Arora) कितनी एक्टिव हैं, इस बात का पता आपको उस वायरल वीडियो (viral video) से लग जाएगा, जिसमें वो अकेले ही डांस फ्लोर पर आग लगा रही हैं.   […]