इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 8014 हुई, आज 157 और बढ़े

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 157 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2060 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 1882 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 8014 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 325 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 45 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 5729 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 23 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 5474 है।

Share:

Next Post

मैनचेस्टर सिटी ने वालेंसिया के स्ट्राइकर फेरान टॉरेस के साथ किया पांच साल का करार

Thu Aug 6 , 2020
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी ने वालेंसिया के स्ट्राइकर फेरान टॉरेस के साथ पांच साल का करार किया है। 20 वर्षीय टॉरेस 2025 की गर्मियों तक क्लब में बने रहेंगे। टॉरेस ने पिछले सीजन में वालेंसिया के लिए 44 मैच खेले हैं और छह गोल किए हैं। करार को लेकर उन्होंने कहा,”मैं सिटी में शामिल होने के […]