भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Corona curfew के साइड इफेक्ट: दहेज के लिए 19 लोगों ने पत्नियों को किया प्रताड़ित

  • 14 ने अपनी अर्धाग्नियों को धुन डाला, शहर में बढऩे लगे घरेलू विवाद के प्रकरण

भोपाल। कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में घरेलू हिंसा भी बढ़ गई हैं। बीते 17 दिन के भीतर दहेज प्रताडऩा के 19 और पत्नी से मारपीट के 14 केस दर्ज (Case Enter) किए गए हैं। ज्यादातर मामलों में मारपीट की वजह बेहद मामूली ही रही। जानकार मानते हैं कि घर में खाली रहने के दौरान छोटी-छोटी बातों पर हुई बहस ही मारपीट में तब्दील हो रही है। शनिवार को भी पत्नी से मारपीट के दो अलग-अलग केस दर्ज हुए।
इनमें से एक ने तो लोहे की रॉड से पत्नी का हाथ तक तोड़ दिया। ये वारदात अशोका गार्डन (Ashoka Garden) के सुंदर नगर में 30 वर्षीय महिला के साथ शनिवार तीन बजे हुई। बच्चे घर से बाहर खेल रहे थे। उन्हें घर पर न देख पति मुस्तफ ा शेख ने पत्नी से सवाल किया। पुलिस के मुताबिक दोनों में इसी बात पर बहस शुरू हुई थी। गुस्से में मुस्तफ ा ने पत्नी के हाथ पर लोहे की रॉड मार दी। इससे उसके हाथ में फ्रेक्चर हुआ है। महिला की शिकायत पर अशोका गार्डन पुलिस ने पति के खिलाफ गंभीर मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। फि लहाल पुलिस ने उसे गिर तार नहीं किया है।
इधर, अयोध्या नगर थाने में भी 47 वर्षीय महिला ने पति पर मारपीट और धमकाने का केस दर्ज करवाया। थाना प्रभारी पवन सेन के मुताबिक सुरभि परिसर निवासी महिला से चार दिन पहले भी पति मनोज नेमा ने विवाद किया था। मनोज फि लहाल कुछ समय से बेरोजगार हैं। शनिवार शाम दोनों में बहस हुई और गुस्से में मनोज ने मारपीट कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद बीती नौ अप्रैल को भोपाल में कोरोना कफ्र्यू लगाया गया था। इसकी शुरुआत राजधानी के कोलार और शाहपुरा थाना क्षेत्रों से हुई। बाद में इसे पूरे भोपाल में लागू कर दिया गया। नौ अप्रैल से अब तक राजधानी के अलग-अलग थानों में दहेज प्रताडऩा के 19 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं 14 पतियों ने अपनी पत्नी से मारपीट की है। पुलिस सभी मामलों में विवेचना कर रही है। जिसके बाद में आरोपियों की गिर तारी की जाएगी।

Share:

Next Post

गर्मियों में सेहत के लिए वरदान है ककड़ी, जानें सेवन करने के जबरदस्‍त फायदें

Mon Apr 26 , 2021
गर्मी के दिनों में शिद्दत से पानी की प्यास लगती है, ऐसे में जितना भी पानी पीए कम लगता है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि हम पानी पी-पी कर अपना पेट फूला लेते हैं, लेकिन फिर भी प्यास नहीं बुझती। इस मौसम में बॉडी को हाइड्रेट (Hydrate) रखने के लिए ककड़ी बेस्ट […]