इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रेसकोर्स रोड पर भी कोरोना धमाका… एक साथ 13 पॉजिटिव

  • लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा मरीज
  • 8 नए क्षेत्रों  में 11 कोरोनो मरीज मिले
  • विजय नगर, साकेत, सुखलिया में 31 मरीज बढ़े

इंदौर। लगातार दूसरे दिन इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 400 पार कर गई है। रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में 408 और नए मरीज बताए गए, वहीं क्षेत्रवार जारी सूची में 8 नए क्षेत्रों में 11 पॉजिटिव मरीजों के अलावा रेसकोर्स रोड पर 13 मरीज पाए गए, तो विजय नगर, साकेत, सुखलिया में 31 मरीज और मिल गए। कुल 230 क्षेत्रों में नए पॉजिटिव मिले हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या इसी तरह बढ़ती रहेगी, क्योंकि राजनीतिक आयोजन लगातार जारी हैं।
क्षेत्रवार जारी सूची में कल भी 404 पॉजिटिव मरीज मिले थे, तो आज 408 मरीज बताए गए। 3060 हालांकि नेगेटिव सेम्पल मिले और 24 घंटे में रिकॉर्ड 3476 सेम्पलों की जांच भी की गई। सुखलिया, विजय नगर, सुदामा नगर ऐसे क्षेत्र हैं, जहां रोजाना 10 या उससे अधिक मरीज मिल रहे हैं। 8 नए क्षेत्रों में शामिल बरदरी में 3, साकार कुंज में 2 और अन्य अन्य क्षेत्रों में 1-1 मरीज मिले, जिनमें गीता भवन हॉस्पिटल भी शामिल है। इसी तरह सर्वाधिक 14 मरीज विजय नगर क्षेत्र से सामने आए और रेसकोर्स रोड पर भी कोरोना धमाका हुआ, जहां एक साथ 13 मरीज मिले हैं। पॉश कॉलोनी साकेत में भी मरीजों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है, जहां कल 9 और नए मरीज सामने आए, तो सुखलिया तो सबसे बड़ा कोरोना गढ़ बन गया, जहां 8, वहीं खातीवाला टैंक, योजना 78, संगम नगर, अग्रवाल नगर में 6-6 मरीज, तो परदेशीपुरा, महालक्ष्मी नगर, सांवेर, कुड़ाना, प्रशांत सागर में 5-5, नंदा नगर, मूसाखेड़ी, छावनी, राजेन्द्र नगर, जावरा कम्पाउंड में 4-4 मरीज और मिले हैं। इसी तरह आजाद नगर, गुमाश्ता नगर, योजना 71, रतलाम कोठी, कालानी नगर, द्वारकापुरी, हुकुमचंद मार्ग, पाश्र्वनाथ नगर, साउथ तुकोगंज, बीसीएम पेरेडाइज, निपानिया, एमजीएम गल्र्स होस्टल, देपालपुर और बनेडिय़ा गांव में 3-3 मरीजों की और सूचना सामने आई है। इसी तरह खजराना, सुदामा नगर, मोती तबेला, नंदन वन, अम्बिकापुरी, बैराठी कालोनी, विद्यांचल नगर, श्रीनगर एक्स., जनता कालोनी, उषा नगर एक्सटेंशन, ओल्ड पलासिया, प्रगति नगर, संगम नगर, बड़ी ग्वाल टोली, छत्रीबाग, सुभाष मार्ग, अम्बेडकर नगर, बाणगंगा, श्याम नगर, आलोक नगर, विदुर नगर, बृजेश्वर एक्सटेंशन, ग्रांड एग्जोटिका, सर्वसुविधा नगर, बिजली नगर, इंद्रलोक कालोनी, विष्णुपुरी, कैलाश पार्क, तेली बाखल, श्रीजी वाटिका में 2-2 मरीजों के अलावा 1-1 मरीज भी 100 से अधिक क्षेत्रों में मिले हैं, जिनमें वल्लभ नगर, मनोरमागंज, कंचनबाग, एमजी रोड, सिलीकॉन सिटी, बजरंग नगर, सिंधी कालोनी, गोयल नगर, रेवेन्यू कालोनी, माणिकबाग, न्यू पलासिया, मंगलमूर्ति नगर, प्रकाश नगर, ऋषि नगर, गुरुनानक कालोनी, वैशाली नगर, जानकी नगर, तुलसी नगर, नगीन नगर, पिंक सिटी, योजना 54, शालीमार टाउनशिप, मंगल नगर, अन्नपूर्णा नगर, आनंद बाजार, विनय नगर सहित अन्य क्षेत्रों में ये कोरोना मरीज मिले हैं।

Share:

Next Post

पांच गुना मरीज सरकारी की तुलना में निजी अस्पतालों से स्वस्थ

Sat Sep 19 , 2020
 अरबिंदो से सर्वाधिक साढ़े 6 हजार से ज्यादा तो सरकारी अस्पतालों से सवा 2 हजार भी अब तक स्वस्थ नहीं इंदौर। एक तरफ कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, दूसरी तरफ शहर के निजी अस्पतालों में बैड, आईसीयू का टोटा पड़ रहा है। इन दिनों कोरोना मरीज सक्षम वर्ग में अधिक मिल रहे […]