विदेश

कोरोना कहर : ईरान में बिना मास्‍क के नहीं निकल सकते बाहर

तेहरान । कोरोना वायरस मामलों में उछाल आने के बाद ईरान ने नागरिकों पर सख्ती शुरू कर दी है. सरकार ने मास्क नहीं पहननेवालों पर जुर्माना लगाने का ऐलान किया है. साथ ही स्वास्थ्य के प्रोटोकॉल का पालन नहीं करनेवाले उद्योग, प्रतिष्ठानों को भी नहीं छोड़ा है.

ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 5 लाख मामले होने जा रहे हैं. वहीं, मौत का आंकड़ा 28 हजार से ज्यादा हो चुका है. अमेरिकी प्रतिबंध झेलने के बावजूद रूहानी सरकार ने जुर्माना लगाने का फैसला किया है. जुर्माने की राशि अलग-अलग रखी गई है. मास्क नहीं पहनने वाले नागरिक को जुर्माने के तौर पर 1.60 डॉलर भरना होगा. जबकि सरकार की स्वास्थ्य संबंधी गाइडलाइन्स का पालन नहीं करनेवाले उद्योग, प्रतिष्ठानों को 32.80 डॉलर देना होगा.

उप स्वास्थ्य मंत्री ईराज हरीरची ने कहा, “गैर आपातकालीन मरीजों को कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती होने की इजाजत नहीं दी जाएगी क्योंकि अस्पतालों में सख्त बेड की किल्लत हो गई है.” 3 अक्टूबर को सरकार ने पहले ही राजधानी तेहरान के स्कूल, दुकान, मस्जिद, कॉलेज, रेस्टोरेंट और अन्य सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया है. राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कोविड-19 पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, “पुलिस, अर्ध सैनिक बल और स्वास्थ्य अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर जुर्माना लगाने का अधिकार होगा.

निमयों की अवहेलना करने पर पकड़े गए लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय के खाते में जुर्माना भरने की मोहलत दो सप्ताह रहेगी.” इससे पहले ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि करीब पूरा मुल्क कोविड-19 के ‘रेड अलर्ट’ पर है. ईरान ने इराक जानेवाली उड़ान सेवा को बैन कर दिया है. सिर्फ सालाना धार्मिक यात्रा पर पड़ोसी मुल्क की यात्रा को जानेवालों के लिए इजाजत होगी.

Share:

Next Post

ओवैसी बोले-भागवत नहीं बताएंगे, हम कितना खुश हैं

Sun Oct 11 , 2020
नई दिल्ली। मुस्लिमों पर दिए गए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत  के बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। दरअसल उन्होंने कहा है कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा भारत के मुसलमान संतुष्ट हैं। इस बीच, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी भागवत पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारी खुशी के […]