खेल

कोरोना संक्रमण से उबरे लुइस सुआरेज, टीम के साथ प्रशिक्षण पर लौटने के लिए तैयार

मैड्रिड। एटलेटिको मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज कोरोना वायरस से उबर चुके हैं और प्रशिक्षण पर लौटने के लिए तैयार हैं। क्लब ने उक्त जानकारी दी।

क्लब ने एक बयान में कहा, “लुइस सुआरेज़ का ला लीगा के आधिकारिक पीसीआर परीक्षण में कोविड 19 टेस्ट नकारात्मक आया है। जिसके बाद वह प्रशिक्षण सत्र में बाकी टीम के साथ शामिल होंगे।” पिछले महीने उरुग्वे के साथ अंतरराष्ट्रीय दौरे के दौरान सुआरेज़ कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

सुआरेज़ का स्वस्थ होना एटलेटिको मैड्रिड के लिए अच्छी खबर है। मैड्रिड की टीम ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में वलाडोलिड के खिलाफ मैच की तैयारी कर रही है। एटलेटिको मैड्रिड और वलाडोलिड के बीच यह मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बीबीएल : सिडनी सिक्सर्स ने तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू के साथ किया करार

Sat Dec 5 , 2020
सिडनी। सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सत्र के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू के साथ करार किया है। संधू को मिशेल स्टार्क की जगह शामिल किया गया है। 15 जनवरी को ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू होने वाले भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट के बाद स्टार्क के सिक्सर्स की टीम […]