विदेश

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 35 लाख पार, एक लाख 40 हजार लोगों की मौत


वॉशिंगटन । अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। यहां मंगलवार को 65 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही 928 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अमेरिका में पिछले दो महीनों की तुलना में अब दोगुना कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है।

वर्ल्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर 35 लाख 44 हजार पार हो गई और इस तरह से अब तक कुल 1 लाख 39 हजार 136 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस बीच 15 लाख 95 हजार लोग स्‍वस्‍थ होकर अपने घरों को वापिस भी गए हैं। अमेरिका में 18 लाख 10 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है ।

देश में न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 429,278 केस सामने आए हैं । सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 32,462 लोग मारे गए हैं, इसके बाद कैलिफॉर्निया में 345,598 कोरोना मरीजों में से 7,235 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं ।

Share:

Next Post

भारतीय सेना इजरायल से खरीदेगी हेरॉन ड्रोन

Wed Jul 15 , 2020
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव भले ही कम होता दिख रहा हो, लेकिन भारतीय सेना अपनी ताकत में इजाफा करने के काम में जुटी है। भारतीय सेना ने अमेरिका से 1.42 लाख सिग-716 असॉल्ट राइफलों के बाद अब इजरायल से एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल और हेरॉन ड्रोन खरीदने का ऑर्डर […]