इंदौर न्यूज़ (Indore News)

13 फरवरी से चीन, थाईलैंड सहित कुल छह देशों से भारत आने पर नहीं करवाना होगी कोरोना जांच

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने दुनिया में कम हो रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कल ही जारी की नई गाइड लाइन

इंदौर, विकाससिंह राठौर। चीन, थाईलैंड सहित दुनिया के छह देशों (Six countries of the world including China, Thailand) से भारत आने से पहले अब यात्रियों को कोरोना का टेस्ट (corona test) नहीं करवाना होगा। इन देशों में सिंगापुर, हांगकांग, जापान और कोरिया के नाम भी शामिल हैं, साथ ही यहां से आने वाले यात्रियों को एयर सुविधा पोर्टल (Air Suvidha Portal) पर भी अपनी जानकारी दर्ज नहीं करना होगी। देश में यह व्यवस्था 13 फरवरी से लागू होगी।

इस संबंध में कल ही भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने नई गाइड लाइन के साथ आदेश जारी किए हैं। आदेशों में कहा गया है कि दुनिया में कोरोना के मामलों में फिर से हुई वृद्धि के बाद सतर्कता के तौर पर विदेशों से आने वाली सभी उड़ानों के 2 प्रतिशत यात्रियों की रेंडम जांच की जा रही थी, साथ ही उक्त छह देशों से सीधे या वाया आने वाले यात्रियों को भारत आने से पहले कोरोना की जांच करवाते हुए अपने साथ निगेटिव रिपोर्ट रखना अनिवार्य किया गया था, लेकिन पिछले कुछ समय में पूरी दुनिया में कोरोना के मामलों में कमी आई है। इसे देखते हुए चीन, थाईलैंड, सिंगापुर, हांगकांग, जापान और कोरिया से सीधे या वाया आने वाले यात्रियों को भारत आने से पहले कोरोना की जांच नहीं करवाना होगी और ना ही अपने एयर सुविधा पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा।


24 दिसंबर से लागू थी सख्ती
दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामलों में फिर से हो रही वृद्धि और कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 दिसंबर को आदेश जारी करते हुए 24 दिसंबर से देश में एक बार फिर विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए नए नियम लागू किए थे, जिसमें कुछ देशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच को अनिवार्य करने के साथ ही एयर सुविधा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और 2 प्रतिशत यात्रियों की भारत आने पर जांच के नियम बनाए गए थे।

2 प्रतिशत यात्रियों की जांच जारी
आदेश में कहा गया है कि विदेशों से भारत आने वाली सभी उड़ानों के 2 प्रतिशत यात्रियों की रेंडम जांच की व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। इसमें अभी कोई परिवर्तन नहीं होगा। इसके चलते दुबई से इंदौर आने वाले यात्रियों को भी इस जांच से आगे भी गुजरना पड़ेगा। हालांकि विशेषज्ञों की माने जल्द ही इस नियम में भी छूट मिल सकती है।

छूट से बढ़ेगा पर्यटन
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य अमोल कटारिया ने बताया कि दिसंबर से एक बार फिर सख्ती किए जाने के कारण तेजी से बढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में कमी आई थी। लोगों के मन में बाहर घूमने जाने को लेकर डर भी होने लगा था और सख्ती के कारण होने वाली परेशानी से भी यात्री ऐसे देशों में जाने से बचने लगे थे, लेकिन अब शासन द्वारा नियमों में छूट दिए जाने के बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इंदौर सहित भारत से बड़ी संख्या में लोग लगातार थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में घूमने जाते हैं।

दुनिया में एक माह में 89 प्रतिशत कम हुए मामले
आदेश में वल्र्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि पिछले चार हफ्तों में दुनिया में कोरोना के मामलों में पहले की तुलना में 89 प्रतिशत की कमी आई है। अब रोजाना 100 से भी कम केस रिपोर्ट हो रहे हैं। इसे देखते हुए भारत आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नियम में यह छूट दी जा रही है।

Share:

Next Post

16 और 17 फरवरी, सरकारी अस्पतालों मे नहीं मिलेंगे डाक्टर

Fri Feb 10 , 2023
प्रदेशव्यापी हड़ताल, एक दिन रहेगा काम बंद, नर्सिंग स्टाफ और लैब टेक्नीशियन भी शामिल इन्दौर।   16 फरवरी को 2 घंटे तो 17 फरवरी से सुपर स्पेशलिटी (Super Specialty), एमटीएच (MTH) सहित जिले के सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में भी मरीजों (Patients) को इलाज नहीं मिल सकेगा। पूरे मध्यप्रदेश के सभी डॉक्टर (Doctors) एक साथ हड़ताल […]