बड़ी खबर

Corona: दिल्ली में चौथे दिन भी एक हजार से ज्यादा नए केस, एक की मौत भी हुई

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के 1,083 नए मामले (1,083 new cases) सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत (death of a patient) हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत (Infection rate 4.48 percent) दर्ज की गई है. संक्रमण के नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,74,876 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,168 हो गई।

इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटे के दौरान 25,177 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. गौरतलब है कि गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे. दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।


भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,593 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,57,545 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,873 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 44 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,22,193 पर पहुंच गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।

आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 794 की वृद्धि दर्ज की गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत दर्ज की गई. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. बता दें कि देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 187.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

Share:

Next Post

UP: गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी को सेंट्रल जेल में शिफ्टिंग की तैयारी, घरवालों से मुलाकात की जिद

Mon Apr 25 , 2022
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले (attack on security personnel) के आरोपित मुर्तजा अब्बासी (Murtaza Abbasi) का केस स्पेशल कोर्ट (special court) में ट्रांसफर हो गया है। इसी सप्ताह उसे लखनऊ सेंट्रल जेल शिफ्ट करने की तैयारी (Preparation for shifting to Central Jail) है। हाथ के ऑपरेशन के बाद मुर्तजा पहले […]