बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 24 घंटे में मिले 124 नये मामले

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामले (New cases of corona) तेजी से बढ़ने (increasing rapidly) लगे हैं। यहां लम्बे समय बाद नये मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंची है। राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 124 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 34 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 94 हजार, 089 हो गई है। हालांकि, राज्य में कोरोना से लगातार चौथे दिन कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 61,440 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 124 पॉजिटिव पाए गए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.20 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 62, भोपाल के 27, जबलपुर के आठ, उज्जैन के छह, खरगौन के चार, होशंगाबाद और शहडोल के 3-3, नरसिंहपुर और रतलाम के 2-2 तथा बैतूल, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, खंडवा, राजगढ़, सागर व विदिशा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। इससे पहले प्रदेश में गुरुवार को यहां 72 और शुक्रवार को 77 नये मामले सामने आए थे। अब यह आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। वहीं, खुशी की बात है कि राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां चार दिन से मृतकों की संख्या 10,533 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 37 लाख 53 हजार 449 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,94,089 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,83,059 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 34 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 407 से बढ़कर 497 हो गई है।

इधर, प्रदेश में 01 जनवरी को शाम छह बजे तक 39 हजार 468 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 24 लाख 38 हजार 430 डोज लगाई जा चुकी है।

ओमिक्रोन के भी 11 मरीज मिले
वहीं, मध्य प्रदेश में अभी तक ओमिक्रोन के 11 मरीज मिले हैं। ये सभी मरीज विदेशों से लौटे हैं। इनमें 10 मरीज इंदौर के और एक छिंदवाड़ा जिले का है। इनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इनके सैम्पल दिल्ली भेजे गए थे। हालांकि, इनमें से सात मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। शेष मरीजों का उपचार जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मुंबई में 3.18 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद, 3 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

Sun Jan 2 , 2022
मुंबई। मुंबई के बांद्रा इलाके में पुलिस ने छापा मारकर 3.18 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ 3 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ में 225 ग्राम कोकीन, 1.5 किलोग्राम मैफेड्रोन, 335 ग्राम एमडीएमए ड्रग शामिल है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित इबे चीनेडू माईक (39), ओडीफे नदुबुसी बारथालाम्यू (40) व […]