क्राइम देश

मुंबई में 3.18 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद, 3 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई के बांद्रा इलाके में पुलिस ने छापा मारकर 3.18 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ 3 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ में 225 ग्राम कोकीन, 1.5 किलोग्राम मैफेड्रोन, 335 ग्राम एमडीएमए ड्रग शामिल है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित इबे चीनेडू माईक (39), ओडीफे नदुबुसी बारथालाम्यू (40) व मंडे ओगबोनिया इगव्यू (38) से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।


मुंबई के सह पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) के उपायुक्त दत्ता नलावले को शुक्रवार रात गश्ती के दौरान इबे चीनेडू माईक संदेह अवस्था में दिखा, उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से ड्रग मिली। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात से शनिवार तक बांद्रा इलाके में लगातार छापेमारी कर 3.18 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया है। इस मामले में तीनों आरोपितों से गहन पूछताछ जारी है। यह तीनों हाई प्रोफाइल ड्रग पेडलर हैं और इनके अंतरराष्ट्रीय ड्रग कनेक्शन के सबूत मिले हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मुंबई में 500 वर्ग फुट तक के घरों के लिए प्रॉपर्टी टैक्स माफ : उद्धव ठाकरे

Sun Jan 2 , 2022
मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने नए साल के पहले दिन मुंबई में 500 वर्ग फुट (500 sq ft in mumbai) तक के घरों पर प्रॉपर्टी टैक्स (property tax) (संपत्ति कर) माफ करने की घोषणा (Announcement to waive) की है। यह महत्वपूर्ण निर्णय मुंबई में नगर विकास विभाग की ओर से आयोजित […]