इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 7448 हुई, आज 120 और बढ़े

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 120 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 1897 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 1763 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 7448 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 312 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 40 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 5076 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 93 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 5407 है।

Share:

Next Post

जायडस वेलनेस का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 89.20 करोड़ रुपये रहा

Sat Aug 1 , 2020
मुम्बई। देश के दिग्गज बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनी जायडस केडिला समूह की कंपनी जायडस वेलनेस का वित्त वर्ष 2020 -21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में एकीकृत शुद्ध लाभ 10.94 प्रतिशत बढ़कर 89.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2019 20 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध एकत्रित लाभ 80.40 करोड़ रुपये था। बॉम्बे […]