देश

देश में फिर तेजी से बढ़ रहा Corona, सक्रिय मामले पहुंचे साढ़े चार लाख के पास


नयी दिल्ली । देश के 33 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों (Union territories) में कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है । इसके साथ सक्रिय मामले बढ़कर 4.49 लाख के पार पहुंच गई तथा इस दौरान 292 लोगों की बीमारी से मौत हुई है। वहीं, देश में रिकवरी दर (Country recovery rate) आंशिक घटकर 95.09 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर दो प्रतिशत के पार 3.55 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.36 फीसदी है।



विभिन्न राज्‍यों से देर रात तक जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कोरोना संक्रमण के 62,259 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 19 लाख आठ हजार 356 हो गयी है। इसी अवधि में 30,330 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,92,838 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,49,441 हो गये हैं। इसी अवधि में 292 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,61,275 हो गयी है।

इस बीच देश में अब तक पांच करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। आज देश के करीब 33 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में इस दौरान 36,209 नए मामले सामने आए है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर बढ़कर 2,82,451 हो गयी है।

राज्य में 17,019 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 23 लाख के पार पहुंच गयी है जबकि 112 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,907 हो गया है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 26.37 लाख से अधिक हो गयी है। इसके बाद पंजाब में 3122 नए मामले सामने आए है यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 22,65 हो गई है। इस दौरान 59 लोगों की बीमारी से मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 6576 हो गई। इस बीच 1816 लोग बीमारी से ठीक हुए।

नए मामलों में छत्तीसगढ़ में तेजी से वृद्धि हुई है। यहां पिछले 24 घंटे में 2665 नए मामले सामने आए है और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,307 हो गई है। इस दौरान 266 लोगों के ठीक होने से राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 315,423 हो गई। इस अवधि में 22 लोगों की मौत होने से मतृकों की संख्या 4048 हो गई है। चौथे नंबर पर कर्नाटक है यहां बीते दिन 2566 नए मामले समाने आए और 13 लोगों की मौत हुई है।

Share:

Next Post

माफिया Mukhtar Ansari को यूपी लाने Yogi सरकार ने झोंकी ताकत, जानें क्‍यों?

Sat Mar 27 , 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के माफिया डॉन और बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी (Mafia MLA Mukhtar Ansari) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से तगड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिए प्रयागराज (Prayagraj) की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (MP/MLA Special Court) में दो हफ्ते निर्णय लेने का आदेश […]