खेल

कोरोना ने भारत से छीनी T20 World Cup की मेजबानी, UAE में कराने का फैसला

 

नई दिल्ली।कोविड-19 (Covid19) ने भारत (India) से टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की मेजबानी छीन ली है. कोरोना के चलते बीसीसीआई (BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को भारत (India) की बजाय यूएई (UAE) में कराने का फैसला लिया है. बीसीसीआई (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने बताया कि वो जल्द ही आईसीसी (ICC) को इसकी जानकारी देने वाले हैं. हालांकि अभी तारीखों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

आईसीसी (ICC) ने इस महीने के शुरू में बीसीसीआई (BCCI) को यह फैसला करने और उसे सूचित करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया था कि कोविड-19 (Covid19) की स्थिति को देखते हुए क्या भारत (India) इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर सकता है.

आईपीएल-14 के दूसरे चरण के मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूएई में होने है. माना जा रहा है कि आईपीएल खत्म होने के ठीक दो दिन बाद यानी 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आयोजन होगा. वैसे, टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के बारे में अंतिम फैसला आईसीसी को लेना है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई में अबु धाबी, शारजाह और दुबई टी 20 विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेंगे. वहीं, रांउड 1 के मुकाबले ओमान में कराए जाएंगे. पिछले साल कोरोना महामारी के चलते आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित 2020 के टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया था. बाद में आईसीसी ने यह फैसला किया था कि भारत में 2021, जबकि ऑस्ट्रेलिया में 2022 का संस्करण खेला जाएगा. 


राउंड 1 में आठ टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से चार (प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो) सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी. इस राउंड में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी खेलेंगे. जिसमें से चार टीमें टॉप आठ रैंकिंग वाली टी20 इंटरनेशनल टीमों में शामिल होकर सुपर 12 में पहुंचेंगी. 

वहीं, सुपर-12 में कुल 30 मैच होंगे, जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी. यहां पर 12 टीमें दो ग्रुप में बंटी हुई होंगी. इनके मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे. इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे.

सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच यह फैसला किया गया है. बीसीसीआई भारत में टी20 विश्व कप की मेजबानी करना चाहता था, लेकिन कुछ और मुद्दे भी आड़े आए. यह पता चला है कि बोर्ड को भारत सरकार से टैक्स में छूट नहीं मिलेगी. साथ ही बीसीसीआई को इस बात का डर था कि बायो-बबल में कोरोना वायरस के चलते आईपीएल के निलंबित होने के बाद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भारत नहीं आना चाहेंगे.

Share:

Next Post

मध्‍यप्रदेश: 'वैक्सीनेशन रिकॉर्ड' बनाने के लिए हुआ भारी फर्जीवाड़ा, बिना वैक्‍सीन लगाए मोबाइल पर भेजे गए मैसेज

Tue Jun 29 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) की ओर से कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के मामले में एक हफ्ते में दो रिकॉर्ड (Make Records) बनाने का दावा किया गया है। पहले 21 जून को राज्य में रिकॉर्ड करीब साढ़े 17 लाख लोगों को एक दिन में वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई। इसके बाद सीएम शिवराज […]