उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

900 में से 3 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट आई पॉजीटिव

  • आज शाम को भी 600 से ज्यादा लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आएगी

उज्जैन। राष्ट्रपति के उज्जैन दौरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगे लगभग 900 अधिकारियों-कर्मचारियों ने एक दिन पहले कोरोना टेस्ट कराया था। कल शाम को उनकी रिपोर्ट आई और इनमें से 3 लोग पॉजीटिव पाए गए। आज भी 600 से अधिक लोगों की जाँच रिपोर्ट शाम तक आएगी। उल्लेखनीय है कि कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह से शहर आ जाएँगे और कई घंटे वे यहाँ रहेंगे और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा में पुलिस विभाग के 2 हजार जवानों के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के 1 हजार कर्मियों को लगाया गया है।



इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की भी राष्ट्रपति के प्रोटोकाल के मुताबिक ड्यूटी लगाई गई है। कल ऐसे 900 अधिकारियों-कर्मचारियों की कोरोना जाँच रिपोर्ट कल शाम आ गई। आर.आर. टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि इनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें गुना से आए दो पुलिसकर्मी तथा एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। आज शाम को भी लगभग 600 से अधिक सेम्पलों की जाँच रिपोर्ट आएगी। इसे मिलाकर अब शहर में कोरोना के एक्टिव केस 11 तक पहुँच गए हैं।

Share:

Next Post

आयुर्वेद महासम्मेलन के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के नामचीन वैद्य आए..राष्ट्रपति पहुँचेंगे

Sat May 28 , 2022
दिल्ली, मुंबई, नागपुर, शिमला जैसे शहरों से नाड़ी और असाध्य रोगों के विशेषज्ञ का जमावड़ा उज्जैन। आयुर्वेद महासम्मेलन का राष्ट्रीय अधिवेशन कल शुरू हो चुका है। इस अधिवेशन में देश के नामचीन नाड़ी वैद्य और असाध्य रोगों के विशेषज्ञ शामिल हुए हैं। आयुर्वेद महासम्मेलन के राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत कल हो चुकी है। इस अधिवेशन […]