बड़ी खबर

कोरोना अपडेटः 24 घंटे में मिले 78, 524 नए संक्रमित, कुल मरीज 68 लाख के पार

नई दिल्ली। सात दिनों तक कोरोना केसों में कमी के बाद एक बार फिर कोरोना केसों में कुछ तेजी दिख रही है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मरीजों में इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटों में देश में 78,524 संक्रमित मरीज मिले हैं और इसके बाद इनकी कुल संख्या 68 लाख के पार चली गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में देश में कोरोना की वजह से 971 लोगों की जान चली गई और अब तक कुल 1,05,526 लोग इस वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। हालांकि, एक्टिव केसों में लगातार कमी का रुख जारी है। अब देश में कुल 9 लाख 02 हजार 425 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 58,27,705 लोग ठीक हो चुके हैं। आईसीएमार के मुताबिक, अब तक देश में 8 करोड़ 34 लाख, 65 हजार, 975 सैंपल की जांच की गई है, जबकि 7 अक्टूबर को कुल 11 लाख 94 हजार, 321 सैंपल की जांच की गई।

इससे पहले 7 अक्टूबर को देशभर में 72,049 केस सामने आए थे तो 6 अक्टूबर को 61 हजार नए मरीज मिले थे। उससे पहले लगातार सात दिनों तक कोरोना केसों में कमी देखने को मिली। इससे माना जा रहा है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की पहली लहर अब शांत पड़ने लगी है। हालांकि, जिस तरह दो दिन से केस बढ़े हैं उससे उम्मीदों पर पानी फिरने का डर भी दिखने लगा है।

पीएम मोदी ने किया सचेत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी त्योहारों, ठंड के मौसम और अर्थव्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर गुरुवार को कोविड-19 से निपटने के लिए लोगों के समुचित व्यवहार के बारे में ट्विटर पर एक ”जन आंदोलन” की शुरुआत की। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर लोगों से आग्रह किया कि जब तक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोई टीका नहीं बन जाता तब तक उन्हें हर सावधानी बरतनी है और तनिक भी ढिलाई नहीं करनी है।

उन्होंने कहा, ”कोरोना वायरस से बचें। हाथ धोएं बार-बार। सही से मास्क पहनें। निभाएं दो गज की दूरी। जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव संबंधी संदेशों के साथ तस्वीरें भी साझा कीं। इनमें वह खुद गमछा लपेटे हुए हैं और हाथे जोड़कर लोगों से बचाव का आग्रह करते दिख रहे हैं। अभियान को धार देने के लिए उन्होंने ”यूनाइट टू फाइट कोरोना हैशटैग का भी उपयोग किया।

Share:

Next Post

एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनाई गई 16 वर्षीय लड़की

Thu Oct 8 , 2020
फिनलैंड। लड़कियों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक ‘गर्ल्स टेकओवर’ अभियान के तहत 16-वर्षीय ऐवा मुर्तो को एक दिन के लिए फिनलैंड का प्रधानमंत्री बनाया गया। बकौल मुर्तो, उनका संदेश है कि लड़कियों को ‘यह समझने की ज़रूरत है कि वे कितनी महत्वपूर्ण हैं और वे कैसे लड़कों के जैसे ही टेक्नोलॉजी में […]