बड़ी खबर

Corona Vaccination: दूसरे फेज में PM मोदी से लेकर मुख्यमंत्री तक को लगेगा कोरोना का टीका

नई दिल्ली। वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी मुख्यमंत्री को कोरोना का टीका लगेगा। दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है, दूसरे फेज में सभी को वैक्सीनेशन करा दिया जाएगा, जो भी 50 साल के ऊपर होंगे।

ऐसे में सभी सांसद और विधायक, जो 50 के ऊपर है, उनको दूसरे चरण में कोरोना का वैक्सीनदिया जाएगा। आपको बता दें कि देश में अभी कोरोना वैक्सीनेशन का पहला फेज चल रहा है, जिसके तहत 7 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को टीके का पहले डोज दिया जा चुका है। स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के बाद दूसरे फेज शुरू होगा।

दूसरे फेज में सेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों और 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका दिया जाएगा। हालांकि, अभी क्लियर नहीं है कि दूसरा फेज कब से शुरू होगा, लेकिन दूसरे फेज की गाइडलाइन तय है। इस फेज में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अधिकांश राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों समेत कई वीवीआईपी को टीका लगेगा, क्योंकि सबकी उम्र 50 से अधिक है।

Share:

Next Post

Javed Akhtar ने बड़ाई Kangana के जीवन मे हल-चल, पुलिस ने भेजा समन

Thu Jan 21 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत को मुंबई की जुहू पुलिस ने गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में तलब किया है। पुलिस ने उन्हें 22 जनवरी को हाजिर होने के लिए कहा है। बीते साल अख्तर ने कंगना की ओर से गलत बयानबाजी करने के आरोप में केस दर्ज कराया था। जावेद अख्तर […]